Home > वायरल > प्रेमिका को IPS बनाने के लिए हरिद्वार से 121 लीटर की कांवड़ लाया 12वीं का लड़का, सोशल मीडिया पर रातों-रात सेंशेसन बन गई अनोखी ‘लव स्टोरी’

प्रेमिका को IPS बनाने के लिए हरिद्वार से 121 लीटर की कांवड़ लाया 12वीं का लड़का, सोशल मीडिया पर रातों-रात सेंशेसन बन गई अनोखी ‘लव स्टोरी’

Delhi Kanwar Yatra: दिल्ली में नरेला क्षेत्र के रहने वाले राहुल इस साल अपनी प्रेमिका के लिए एक खास मकसद से कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े। जी हां, अपनी व्यक्तिगत इच्छाएं त्यागकर राहुल ने भगवान शंकर से प्रार्थना की है कि उसकी प्रेमिका आईपीएस अधिकारी बने।

By: Deepak Vikal | Last Updated: July 9, 2025 9:08:04 PM IST



Delhi Kanwar Yatra: भगवान शिव की आराधना के लिए सावन को सबसे पवित्र माह माना जाता है। अपनी कामनाओं के साथ तो कुछ भक्ति भाव से श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने शहरों की ओर कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। कुछ भक्त मनोकामना लेकर तो कुछ तपस्या की भावना से इस यात्रा पर जाते हैं। ऐसे में सावन शुरू होने से पहले ही एक युवक की कांवड़ यात्रा सोशल मीडिया पर में आ गई है। बात यह है कि वो अपनी प्रेमिका के लिए 121 लीटर गंगाजल लेकर 200 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा कर रहा है। राहुल की इस इच्छा को जानकर लोग जहां हैरान हैं, वहीं उसके प्रेम और समर्पण की भी तारीफ हो रही है।

प्रेमिका ले लिए कांवड़ यात्रा पर निकला

बता दें दिल्ली में नरेला क्षेत्र के रहने वाले राहुल इस साल अपनी प्रेमिका के लिए एक खास मकसद से कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े। जी हां, अपनी व्यक्तिगत इच्छाएं त्यागकर राहुल ने भगवान शंकर से प्रार्थना की है कि उसकी प्रेमिका आईपीएस अधिकारी बने। इसी कामना के साथ उन्होंने हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ उठाई और दिल्ली की ओर चल पड़े।

पत्रिका न्यूज के मुताबिक बड़ौत-मुज़फ़्फ़रनगर कांवड़ मार्ग पर पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने बताया कि यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है। पिछले साल वे 101 लीटर गंगाजल लेकर चले थे, लेकिन इस बार उन्होंने 20 लीटर ज़्यादा जल लेकर यात्रा को और कठिन बना दिया है।

प्रेमिका सिविल सेवा की तैयारी कर रही

राहुल के अनुसार, उनकी प्रेमिका सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है और वे भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं कि वह एक दिन आईपीएस बने। मीडिया से बात करते हुए राहुल ने भावुक स्वर में कहा, “मैं हर साल भगवान शिव से प्रार्थना करता हूँ कि मेरी प्रेमिका का सपना पूरा हो।” “जब तक वह आईपीएस नहीं बन जाती, मैं हर साल कांवड़ यात्रा करता रहूँगा।”

Chhattisgarh Drunk Woman Video : ‘मेरे पति को आप लोग मार के गाड़ दोगे…’ नशे में धूत महिला का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, Video देख आप भी पकड़ लेंगे सिर

हालाँकि राहुल खुद अभी इंटरमीडिएट के छात्र हैं, लेकिन उनकी सोच और आस्था देखकर हर कोई हैरान है। उन्होंने कहा कि वे तभी शादी करेंगे जब उनकी प्रेमिका अधिकारी बन जाएगी। सोशल मीडिया पर लोग प्रेम और आस्था की इस मिसाल की तारीफ़ कर रहे हैं। कई यूजर्स इसे ‘सच्चे प्यार की मिसाल’ बता रहे हैं तो कई इसे भगवान शिव की सच्ची भक्ति से जोड़ रहे हैं।

जापान के Mount Fuji ऐसा नजारा कभी नहीं देखा होगा, प्लेन की खिड़की से रिकॉर्ड हुआ वीडियो, हिल गया इंटरनेट!

Advertisement