Delhi Kanwar Yatra: भगवान शिव की आराधना के लिए सावन को सबसे पवित्र माह माना जाता है। अपनी कामनाओं के साथ तो कुछ भक्ति भाव से श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने शहरों की ओर कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। कुछ भक्त मनोकामना लेकर तो कुछ तपस्या की भावना से इस यात्रा पर जाते हैं। ऐसे में सावन शुरू होने से पहले ही एक युवक की कांवड़ यात्रा सोशल मीडिया पर में आ गई है। बात यह है कि वो अपनी प्रेमिका के लिए 121 लीटर गंगाजल लेकर 200 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा कर रहा है। राहुल की इस इच्छा को जानकर लोग जहां हैरान हैं, वहीं उसके प्रेम और समर्पण की भी तारीफ हो रही है।
प्रेमिका ले लिए कांवड़ यात्रा पर निकला
बता दें दिल्ली में नरेला क्षेत्र के रहने वाले राहुल इस साल अपनी प्रेमिका के लिए एक खास मकसद से कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े। जी हां, अपनी व्यक्तिगत इच्छाएं त्यागकर राहुल ने भगवान शंकर से प्रार्थना की है कि उसकी प्रेमिका आईपीएस अधिकारी बने। इसी कामना के साथ उन्होंने हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ उठाई और दिल्ली की ओर चल पड़े।
पत्रिका न्यूज के मुताबिक बड़ौत-मुज़फ़्फ़रनगर कांवड़ मार्ग पर पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने बताया कि यह उनकी चौथी कांवड़ यात्रा है। पिछले साल वे 101 लीटर गंगाजल लेकर चले थे, लेकिन इस बार उन्होंने 20 लीटर ज़्यादा जल लेकर यात्रा को और कठिन बना दिया है।
दिल्ली के राहुल ने 121 लीटर का काँवर उठाया है ताकि उसकी प्रेमिका IPS बन सके — खुद सिर्फ़ 12वीं पास है, मगर श्रद्धा से भरा दिल रखता है।
लेकिन समाज ने सिखाया है कि जब लक्ष्मी नौकरी पाती है, तो अक्सर अलक्ष्मी को छोड़ जाती है।
सवाल अब ये है — क्या मंज़िल के बाद प्रेम भी बचेगा? pic.twitter.com/cS87rnXMQM— ChetanAura (@ChetanK27327003) July 9, 2025
प्रेमिका सिविल सेवा की तैयारी कर रही
राहुल के अनुसार, उनकी प्रेमिका सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है और वे भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं कि वह एक दिन आईपीएस बने। मीडिया से बात करते हुए राहुल ने भावुक स्वर में कहा, “मैं हर साल भगवान शिव से प्रार्थना करता हूँ कि मेरी प्रेमिका का सपना पूरा हो।” “जब तक वह आईपीएस नहीं बन जाती, मैं हर साल कांवड़ यात्रा करता रहूँगा।”
हालाँकि राहुल खुद अभी इंटरमीडिएट के छात्र हैं, लेकिन उनकी सोच और आस्था देखकर हर कोई हैरान है। उन्होंने कहा कि वे तभी शादी करेंगे जब उनकी प्रेमिका अधिकारी बन जाएगी। सोशल मीडिया पर लोग प्रेम और आस्था की इस मिसाल की तारीफ़ कर रहे हैं। कई यूजर्स इसे ‘सच्चे प्यार की मिसाल’ बता रहे हैं तो कई इसे भगवान शिव की सच्ची भक्ति से जोड़ रहे हैं।