Swami Prasad Maurya Attack Viral Video: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और दलित नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ है। स्वागत समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद भीड़ ने हमलावर की बुरी तरह पिटाई कर दी। एक मीडिया चैनल से बातचीत करने के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। मौर्य ने कहा कि करणी सेना के कुछ कीड़ों ने यह हरकत की है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से अंधी और बाहरी हो गई है।
वायरल हो रहा वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, स्वामी प्रसाद मौर्या किसी जगह के दौरे पर हैं। जैसे ही उनके समर्थक उन्हें माला पहनाते हैं। तभी कुछ युवक भीड़ में घुसते हैं और स्वामी प्रसाद मौर्या के कनपट्टी में थप्पड़ जड़ देते हैं। फिर उसके बाद उनके समर्थक गुस्से से लाल हो जाते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक उन युवकों को घेरकर दनादन लात घूसों से हमला करना शुरू कर देते हैं। पिटाई का ये वीडियो देख अच्छे-अच्छे लोगों की सांसें अटक जाएंगी।
रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला
युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया,स्वामी प्रसाद मौर्या वहां एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे
आरोपी युवक ने पीछे से आकर तमाचा जड़ दिया
मौके पर मौजूद स्वामी के समर्थकों ने उसे दबोच लिया
युवक के साथ स्वामी प्रसाद… pic.twitter.com/IMGENk5Cfv
— News1India (@News1IndiaTweet) August 6, 2025
Swami Prasad Maurya के साथ हो गया कांड, Video में सिर पर 2 लड़कों ने मारी टपली, फिर चेलों ने मचाया खूनमखून
युवकों की जमकर हुई धुनाई
स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ जड़ने के तुरंत बाद उनके समर्थक उन युवकों को घेर लेते हैं और दनादन लात घूसे चलाना शुरू कर देते हैं। समर्थकों और युवकों की गुत्थम-गुत्थी में आरोपी युवकों के पीठ से खून निकलना शुरू हो जाता है। थप्पड़ मारने वाले में एक युवक ब्लैक टीशर्ट और एक युवक वाइट शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है। एक समर्थक जो वाइट शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है उनकी पीठ पर भी खून लगा हुआ दिखाई दे रहा है।
स्वामी प्रसाद मौर्या की पिटाई और बाद के कुछ दृश्य….. @myogiadityanath @yadavakhilesh @SwamiPMaurya pic.twitter.com/SbciF4rFj4
— Anaadi TV UP (@AnaadiTVUP) August 6, 2025
इसके अलावा, एक पुलिस कर्मी की वर्दी पर भी खून दिख रहा है। करीब 2 मिनट के इस वीडियो में पुलिस कर्मियों के लगातार बचाव के बावजूद समर्थक रुकने का नाम नहीं लेते हैं। काफी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मी युवकों को बचाने में कामयाब होते हैं। पुलिस कर्मी युवकों को बचाकर गाड़ी में बैठाते है, फिर मौर्य के समर्थक पुलिस वैन का दरवाजा खोलकर उनपर हमला करना चाहते हैं। गाड़ी चलने लगती है फिर भी समर्थक उनका पीछा करते हैं।