Mughal harem secrets: अपनी अय्याशी के लिए बादशाह अक्सर हरम में कई खूबसूरत लड़कियों और महिलाओं को रखते थे. इनका एक ही काम होता था कैसे भी बादशाह को रिझाना और इसके लिए जो बन पड़े वो करना. बादशाह का जिस लड़की पर दिल आ जाता वो हरम में कैद कर दी जाती थी. इतिहासकार बताते हैं कि हरम में जो एक बार आ गया वो फिर कभी बाहर नहीं निकल पाता था. वहीं, हरम में इस कदर पाबंदियां थीं कि यदि गैर मर्द के साथ हरम की किसी लड़की को देख लिया जाता तो उसे फ़ौरन मौत के घाट उतार दिया जाता था. वहीं, बादशाह से ज्यादा करीबी भी कई महिलाओं की मौत की वजह बनी थी. कैसे, आइये जानते हैं….

बादशाह से ज्यादा नजदीकियां बनती थी मुसीबत
हरम में ना सिर्फ बादशाह की पसंद की महिलाएं बल्कि उनकी बेगमें और शहज़ादियां भी रहती थीं. हालांकि, बादशाह हरम में रहने वाली जिस महिला को पसंद करता उसे वो सबकुछ करना होता था जो बादशाह चाहता था. ऐसे में हरम की हर एक महिला का एक ही काम होता था कैसे भी करके बादशाह की नजर में आना उसके नजदीक पहुंचना ताकि वो अपने मनमाफिक लाइफ जी सके. हालांकि, बादशाह की पसंद बनने वाली ये महिलाएं जल्द ही बेगमों के नजर में आ जाती थीं और फिर इन्हें कैसे भी करके रास्ते से हटाने का खेल शुरू होता है.

खाने में जहर से लेकर मरवाने तक के हथकंडे
इतिहासकार बताते हैं कि हरम में रहने वाली बेगमें ऐसी महिलाओं को रास्ते से साफ़ कर दिया करती थीं जो बादशाह के ज्यादा नजदीक जाने की कोशिशों में लगी रहती हैं. इसके लिए उन्हें जो बन पड़ता किया जाता था. कई महिलाएं जो बेहद खूबसूरत होती थीं, बादशाह उनपर आसानी से लट्टू हो जाया करते थे. ऐसी महिलाओं को रहस्यमई मौत दे दी जाती थी, कहते हैं या तो उनके खाने में जहर मिला दिया जाता या किसी और तरीके से मौत के घाट उतरवा दिया जाता था. ताकि बादशाह के जरिए ये सत्ता के ज्यादा करीब ना पहुंच सकें.