‘मिशन इम्पॉसिबल’ बना ‘मिशन कॉमेडी’, एग्जॉस्ट फैन के छेद में कैसे फंसा चोर?

राजस्थान के कोटा (Kota) से बेहद ही हैरान करने वाला मामला (Shocking Case) सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी तेजी से वायरल (Viral)हो रहा है. जिसको देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.

Published by DARSHNA DEEP

Rajasthan Viral Video: चोरी की घटनाएं तो आप सभी ने बहुत देखी होगी, लेकिन एक अजीब-गरीब चोरी की घटना आप पहली बार देखने जा रहे हैं. जहां, चोरी करना युवक को भारी पड़ गया यह आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं. इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा वह अपनी हंसी को रोक नहीं पाया है. आखिर कैसे ‘मिशन इम्पॉसिबल’ ‘मिशन कॉमेडी’ बन गया, जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.

आखिर क्या है पूरा मामला?

दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के कोटा के बोरखेड़ा इलाके का है. जहां, एक चोर रसोई के एग्जॉस्ट फैन के छेद से घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस बात से बेहद ही अंजान की वह उसी में फंस जाएगा. जैसे की घर का मकान मालिक तीर्थ यात्रा से लौटे, तो उन्होंने चोर को दीवार में लटका हुआ देखा. बिना किसी देर के उन्होंने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की . इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस स्टिकर लगी एक कार को भी बरामद किया है. 

यहां देखें वायरल वीडियो

Related Post

मकान मालिक के उड़े होश

राजस्थान के कोटा शहर से अक्सर कोचिंग और पढ़ाई की खबरें आती हैं, लेकिन इस बार का मामला जरा हटकर है. जहां, कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक चोर ने फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के अंदाज में घर में घुसने की योजना बनाई थी, जिसमें वह बुरी तरह से फ्लॉप हो गया. जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्यामजी के दर्शन करने गए थे. इस मौके का फायदा उठाकर, घर सूना पाकर चोरों ने इसे अपना निशाना बनाने की कोशिश की लेकन, वह नाकामयाब हो गया. 4 जनवरी की रात जब सुभाष वापस लौटे, तो जैसे ही उन्होंने मेन गेट खोला और स्कूटी की लाइट जलाई, उनके होश उड़ गए. जहां,  सामने रसोई की दीवार पर लगे एग्जॉस्ट फैन के संकरे छेद में एक आदमी आधा अंदर और आधा बाहर फंसा हुआ था. 

चोर की धमकी का नहीं पड़ा असर

मकान मालिक को देखते ही चोर ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह छेद में इतनी बुरी तरह से फंसा हुआ था कि वह हिल भी नहीं पा रहा था. हालाँकि, उसका एक साथी, जो बाहर पहरा दे रहा था, शोर मचते ही वह तुरंक मौके से फरार हो गया. तो वहीं, दूसरी तरफ पकड़े जाने के डर से छेद में फंसे चोर ने अपना रौब झाड़ने की बेहद ही कोशिश की. यहां तक कि उसने सुभाष और इकट्ठा हुए पड़ोसियों को धमकी दी कि उसके कई साथी आसपास छिपे हैं और अगर उसे नहीं छोड़ा गया तो अंजाम बुरा देखने को भी मिल सकता है. 

लेकिन, स्थानीय लोग चोर की इस धमकी से बिल्कुल भी नहीं डरे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को सुरक्षित बाहर निकालकर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. 

पुलिस की जांच ने उड़ाए सभी के होश

पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ उसने हर किसी को पूरी तरह से हैरान कर दिया. दरअसल, कार्रवाई के दौरान यह सामने आया कि आरोपी जिस गाड़ी से चोरी करने के लिए आया था, उस पर ‘पुलिस’ का स्टिकर लगा हुआ था. इस स्टिकर का इस्तेमाल नाकों पर चेकिंग से बचने और लोगों पर धौंस जमाने के लिए ही ज्यादातर किया जाता है. फिलहाल, पुलिस अब तक यह पता लगानेमें जुटी है कि आरोपी ने पहले भी  इस तरह की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और फरार साथी की भी तलाशी की जा रही है.

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

घर पर नॉर्मल, क्लिनिक में हाई! आपके साथ भी होता है ऐसा, क्या है ब्लड प्रेशर का अजीब खेल?

जब आप घर पर अपना ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) चेक करते हैं और वह सामान्य…

January 8, 2026

उम्र, पत्नी और बच्चे…WWE सुपरस्टार बिल गोल्डबर्ग के बारे में यहां जानिए सबकुछ

Bill Goldberg: WWE सुपरस्टार रेसलर्स बिल गोल्डबर्ग के बारे में आज हम आपको वो बात…

January 8, 2026

जब सोनाक्षी सिन्हा ने कॉलेज में छिपाई अपनी पहचान, कहा-‘मैं शत्रुघ्न सिन्हा के घर के पीछे रहती हूँ’

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Bollywood Popular Actress Sonakshi Sinha) ने बड़ा ही मजेदार…

January 8, 2026

बेटे अग्निवेश के निधन से टूटे वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, 75 प्रतिशत कमाई कर देंगे दान, जानें- कितनी है उनकी नेटवर्थ?

Anil Agarwal Net Worth: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का कार्डियक…

January 8, 2026