Palm Oil Side Effects: पाम ऑयल (Palm Oil) दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला तेल है. इस तेल से प्रॉसेस्ड फूड्स, कॉस्मेटिक्स आदी तैयार किए जाते हैं. यह फायदेमंद है, लेकिन इसके नुकसान भी काफी ज्यादा हैं. पाम ऑयल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाम ऑयल के नुकसान के बारे में बताया जा रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि पाम ऑयल सेहत के लिए कितना ज्यादा नुकसानदायक है.
पाम ऑयल काफी नुकसानदायक (Palm Oil Not Good For Health)
बता दें कि यह वीडियो kanchan5677 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 36,322 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में एक युवती नजर आ रही है. जो प्रॉसेस्ड फूड्स के उठाकर उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले पाम ऑयल के नुकसान के बारे में बता रही है. वह हल्दीराम के स्टोर में खड़ी हुई हैं. जहां से वह एक-एक चीज उठाकर वीडियो में दिखा रही हैं कि किस तरह से हल्दीराम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. बता दें कि स्टोर में मौजूद लगभग हर चीज में पाम ऑयल का इस्तेमाल किया गया है. जिसे छुपाने के लिए वेज ऑयल भी लिखा जाता है.
किसके साथ चल रहा है Hardik Pandya का अफेयर? वीडियो देख जल जाएंगी नताशा
वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-सिर्फ हल्दीराम ही क्यूं, आप बाकी कंपनी के ब्रैंडिड प्रोडक्ट्स के बारे में भी कहें, विशेषकर विदेशी कंपनियों की फ़ूड प्रोडक्ट्स के बारे में. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि- सरकार को पाम ऑयल बैन कर देना चाहिए. वहीं एक यूजर ने हल्दीराम को स्पोर्ट कर लिखा-हल्दीराम मैं जितनी सेफ्टी फूड की है . उसका तुम सोच भी नही सकती. तुम जैसे लोग सिर्फ बदनाम करने का काम करते है. जो पाउडर या लिपस्टिक लगाई है. वो क्या बहुत नेचुरल है.
फ्लैट 60 लाख, लोन 10 लाख… कैसे इस कामवाली बाई ने खरीदा अमीरों के सपनों का घर?

