Home > मध्य प्रदेश > MP Hospital: अस्पताल में चूहों की फौज! SNCU में भर्ती मरीजों में दहशत, Video देख मचला जाएगा जी

MP Hospital: अस्पताल में चूहों की फौज! SNCU में भर्ती मरीजों में दहशत, Video देख मचला जाएगा जी

MP Hospital: मध्य प्रदेश के जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इस अस्पताल के ICU और ऑर्थोपेडिक वार्ड में चूहों के खुलेआम घूमने का वीडियो सामने आ रहा है.

By: Heena Khan | Published: December 20, 2025 10:24:25 AM IST



MP Hospital: मध्य प्रदेश के जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इस अस्पताल के ICU और ऑर्थोपेडिक वार्ड में चूहों के खुलेआम घूमने का वीडियो सामने आ रहा है. जिसने मरीजों को डरा दिया है. दरअसल, दरअसल, यह वीडियो कथित तौर पर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सरदार वल्लभ भाई पटेल सरकारी जिला अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) का है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है और अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिससे अस्पताल मैनेजमेंट की कमियां सामने आ रही हैं. मरीजों को लेकर लोग चिंता जता रहे हैं.



चूहों से भरे अस्पताल का वीडियो आया सामने 

आपकी जानकारी के लिए बता दें ये वीडियो साफ जाहिर कर रही है कि, SNCU में चूहे खुलेआम घूमते हैं. वायरल वीडियो कथित तौर पर दो दिन पुराना है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक चूहा कंप्यूटर मॉनिटर के नीचे से मुंह में खाने का टुकड़ा लेकर निकलता है, फिर वाई-फाई राउटर के ऊपर से दौड़ता है. जैसे ही उसे पता चलता है कि उसकी रिकॉर्डिंग हो रही है, वह खाना गिराकर भाग जाता है. वीडियो में SNCU के अंदर एक के बाद एक दो और चूहे भी दौड़ते हुए दिख रहे हैं.

Hair Care Routine: अगर उजड़े बालों को करना चाहते हैं आबाद, महंगे प्रोडक्ट नहीं आएंगे किसी काम! अपनाएं ये रूटीन

हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने दी सफाई

इसे लेकर हॉस्पिटल मैनेजमेंट का दावा है कि डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के हर वार्ड में, जिसमें SNCU (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) भी शामिल है, चूहे पकड़ने के जाल और पिंजरे लगाए गए हैं, और पेस्ट कंट्रोल रेगुलर किया जाता है. हालांकि, वायरल वीडियो ने इन दावों को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है. वीडियो में एक चूहा अपने मुंह में खाने का टुकड़ा लिए दिख रहा है, जिससे पता चलता है कि स्टाफ द्वारा SNCU के अंदर खाना लाया जा रहा है और खाया जा रहा है. इधर-उधर पड़े खाने के टुकड़े चूहों को आकर्षित कर रहे हैं, जो सीधे तौर पर हॉस्पिटल की लापरवाही को दिखाता है. अब बड़ा सवाल यह है कि अगर हॉस्पिटल मैनेजमेंट नवजात शिशुओं की जान खतरे में होने पर भी गंभीर नहीं है, तो किसे ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा? क्या हेल्थ डिपार्टमेंट इंदौर में हुई घटना के दोबारा होने का इंतज़ार कर रहा है?

Advertisement