Viral Video: बुढ़ापे की सीढ़ी पर आते आते इंसान कहीं न कहीं जीने की अपनी हर एक ख्वाइश छोड़ देता है. वहीं बढ़ती उम्र इंसान को कमजोर बना देती है, लेकिन अगर आपके अंदर ज़िंदगी के लिए जुनून है, तो कोई भी चीज़ आपको रोक नहीं सकती. इसका सबसे अच्छा उदाहरण अहमदाबाद की 87 साल की मंदाकिनी शाह हैं, जिन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया है. उनके अंदाज को देखकर आप सब भी हैरान रह जाएंगे. लेकिन, उन्होंने अपनी एडवेंचर भरी ज़िंदगी, अपनी छोटी बहन उषा के साथ अपने खास रिश्ते और उस स्कूटर के बारे में बात की, जिस पर वो दोनों आज भी शहर में घूमती हैं. इनके कई वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहे हैं.
इस बीच मंदाकिनी कहती हैं कि उन्हें अपनी बहन उषा के साथ स्कूटर पर बाहर जाना बहुत पसंद है. जब लोग उनसे पूछते हैं कि वो 87 साल की उम्र में स्कूटर क्यों चलाती हैं, तो वो मुस्कुराकर कहती हैं, “क्यों नहीं?” उन्होंने 62 साल की उम्र में स्कूटर चलाना सीखा था और उन्होंने हमेशा अपनी आज़ादी को अहमियत दी है.
MP Hospital: अस्पताल में चूहों की फौज! SNCU में भर्ती मरीजों में दहशत, Video देख मचला जाएगा जी
कम उम्र में ही संभाला घर
जानकारी के मुताबिक वो अपने घर में सबसे बड़ी थीं छह भाई-बहनों जिम्मेदारी उन्होंने अकेले संभाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके पिता एक स्वतंत्रता सेनानी थे और आज़ादी के बाद अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते थे, लेकिन पैसों की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाए. परिवार को अक्सर आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अपनी माँ को रोज़ कड़ी मेहनत करते देख, मंदाकिनी ने आत्मनिर्भर होने और अपने पैरों पर खड़े होने का महत्व समझा.
Gujarat’s remarkable ‘Biker dadis’ remind us that joy has no expiry date. Age, as they say, is just a number. pic.twitter.com/tyQpIL64Fx
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 19, 2025
वीडियो हो रहे वायरल
PTI की एक रिपोर्ट की मानें तो, अहमदाबाद की दो 80 साल की बहनों ने “बाइकर दादी” के तौर पर लोगों का दिल जीत लिया है, जो साइडकार वाले स्कूटर पर शहर की सड़कों पर घूमती हैं. 87 साल की मंदाकिनी शाह अपनी छोटी बहन के साथ इन मज़ेदार राइड्स का आनंद लेती हैं, अहमदाबाद के व्यस्त ट्रैफिक में आसानी और आत्मविश्वास से गाड़ी चलाती हैं, और रास्ते में मज़ेदार पलों को संजोती हैं. वहीँ अब इनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.