DDA Flats: आज से दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की जन साधारण आवास योजना 2025 शुरू हो गई है. इस योजना में लोग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के नियम के तहत कुल 1172 फ्लैट्स की बुकिंग कर सकते हैं. ये फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और जनता फ्लैट्स केटेगरी के लिए हैं. DDA से मिली जानकारी के मुताबिक लोकनायकपुरम में 108 और नरेला में 672 फ्लैट्स उपलब्ध कराए गए हैं. खास बात यह है कि इन फ्लैट्स पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है इसके बाद फ्लैट्स कीमत लगभग 9.18 लाख रुपये से 32.62 लाख रुपये के बीच होगी. यह उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो कम बजट में दिल्ली में अपना घर लेना चाहते हैं.
EWS केटेगरी के अंदर DDA ने दिल्ली के कई इलाकों में और भी फ्लैट्स लाएं हैं. द्वारका सेक्टर-19B में 3, सेक्टर-14 में 241 और द्वारका, मंगलापुरी में 48 फ्लैट्स शामिल हैं. इन सभी फ्लैट्स की कीमत 15% औफ के बाद लगभग 26.77 लाख रुपये से 35.32 लाख रुपये के बीच होगी.
जनता फ्लैट्स की बात करें तो ये रोहिणी और टोडापुर में भी उपलब्ध कराए गए हैं. रोहिणी में 97 और टोडापुर में 3 फ्लैट्स हैं. इनकी कीमत छूट के बाद लगभग ₹14.59 लाख से ₹18.43 लाख के बीच होगी. यह योजना उन लोगों के लिए अच्छा मौका हो सकती है जो कम कीमत में दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं.
Registration फीस
इस योजना के अंदर EWS के लिए आवेदन करने वालों की कुल सालाना आय 10 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होगा और फ्लैट की बुकिंग 22 सितंबर से होनी शुरु हो जाएगीं. यह योजना 21 दिसंबर को बंद कर दी जाएगी. रजिस्ट्रेशन के लिए 2500 रुपये एक बार की फीस रखी गई है. अगर कोई व्यक्ति पहले से DDA के हाउसिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड है तो उसे दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी.