Home > वायरल > Vadodara Viral Video: अचानक थम गईं गाड़ियां, इधर-उधर भागने लगे लोग… नीचे देखा तो आराम से टहलता दिखा मगरमच्छ, Video ने उड़ाए होश

Vadodara Viral Video: अचानक थम गईं गाड़ियां, इधर-उधर भागने लगे लोग… नीचे देखा तो आराम से टहलता दिखा मगरमच्छ, Video ने उड़ाए होश

By: Ashish Rai | Published: July 19, 2025 10:23:33 PM IST



Vadodara Viral Video: गुजरात के वडोदरा के फतेहगंज इलाके में (17 जुलाई) की रात एक अनोखी और रोमांचक घटना घटी, जब विश्वामित्री नदी के पास नरहरि ब्रिज की मुख्य सड़क पर 8 फीट लंबा मगरमच्छ घूमता हुआ दिखाई दिया। विश्वामित्री नदी शहर के बीचों-बीच से होकर गुजरती है और लगभग 300 मगरमच्छों का घर है। बारिश के मौसम में यह नदी अक्सर ऐसी घटनाओं का केंद्र बन जाती है। इस घटना का वीडियो वहाँ मौजूद लोगों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

वो आ रहे हैं… Baba Vanga और Nostradamus की 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, इंसानों से टकराएंगे परग्रही!

वायरल वीडियो में क्या है?

हाल ही में हुई बारिश के कारण विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिसके कारण 8 फीट लंबा मगरमच्छ नदी से निकलकर सड़क पर आ गया। यह मगरमच्छ सड़क पर रेंगता हुआ दिखाई दिया, जिससे वहाँ मौजूद लोगों में अचानक से अफरातफरी मच गई।

देखें Video

कुछ लोग डर के मारे भागते नजर आए, वहीँ कुछ लोग इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने लगे। वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि मगरमच्छ सड़क पर आराम से टहलता और भीड़ पर झपटने की कोशिश करता नजर आ रहा है, जिससे लोगों में अचानक डर का माहौल बनता नजर आया।

 मगरमच्छ का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू 

वहीँ, मगरमच्छ को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की एक बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुँची। टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। मगरमच्छ को बिना किसी नुकसान के पकड़ लिया गया और उसे सुरक्षित रूप से विश्वामित्री नदी में वापस छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि मगरमच्छ को पहले दो दिनों तक निगरानी में रखा गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसे कोई चोट न लगे।

Singrauli Couple Suicide: बिजली के खंभे पर लटकी मिली दो लाशें, सुबह-सुबह पूरे गांव में मच गई सनसनी, देख कर पुलिस के भी उड़े होश

Advertisement