Home > वायरल > Badaun News: डांस करते-करते दुल्हन की मौत, कुछ ही पलों में मातम में बदला शादी का खुशनुमा माहौल

Badaun News: डांस करते-करते दुल्हन की मौत, कुछ ही पलों में मातम में बदला शादी का खुशनुमा माहौल

Bride Dies of Heart Attack: उत्तर प्रदेश में हो रही एक शादी में ऐसा हादसा हो गया कि अचानक खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। दरअसल हल्दी की रस्म के दौरान नाचते हुए दुल्हन की अचानक मौत हो गई।

By: Deepak Vikal | Last Updated: July 31, 2025 6:56:32 PM IST



Bride Dies of Heart Attack: उत्तर प्रदेश में हो रही एक शादी में ऐसा हादसा हो गया कि अचानक खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। दरअसल हल्दी की रस्म के दौरान नाचते हुए दुल्हन की अचानक मौत हो गई। जी मीडिया की खबर के मुताबिक यह घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गाँव है। 

परिवार के अनुसार, दुल्हन दीक्षा अपने घर में चार भाइयों में इकलौती और सबसे बड़ी संतान थी। वह इस्लामनगर के एक डिग्री कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही थी। रविवार को हल्दी की रस्म के दौरान वह अपनी बहनों और रिश्तेदारों के साथ खुशी से नाच रही थी। तभी अचानक उसे घबराहट हुई और वह शौचालय चली गई। कुछ मिनट बाद भी जब वह बाहर नहीं आई, तो परिवार ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि दीक्षा जमीन पर पड़ी थी और उसकी सांसें नहीं चल रही थीं।

डॉक्टर ने किया मौत का खुलासा

परिवार ने तुरंत गाँव के डॉक्टर को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दीक्षा की माँ सरोज देवी ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बेटी को उठाया तो उसकी गर्दन अकड़ गई थी। मौके पर पहुँचे डॉक्टर ने बताया कि यह दिल का दौरा था। दीक्षा पहले से ही हृदय रोग से पीड़ित थी और उसका दिल्ली में इलाज चल रहा था। दुल्हन की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। जहाँ बारात के स्वागत की तैयारियाँ होनी थीं, वहाँ हर तरफ मातम और सन्नाटा पसरा था।

दगाबाज निकला मनीषा का दूल्हा! शादी के 10 दिन बाद रातों रात वायरल गर्ल के साथ किया ऐसा कांड, बिलख-बिलख कर रो रही पीड़िता

दीक्षा की शादी मुरादाबाद ज़िले के शिवपुरी गाँव के सौरभ से तय हुई थी, जो एक फ़ैक्ट्री में काम करता है। सोमवार को बारात आनी थी, सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी थीं। रिश्तेदार और मेहमान घर पहुँच चुके थे। लेकिन दुल्हन के घर से डोली नहीं, अर्थी उठी।

Rakshabandhan outfit ideas 2025: राखी पर लगना है रॉयल और रिच ? ट्राय करे ये Silk और Banarasi सारी स्टाइल देख कर हर कोई करेगा तारीफ।

Advertisement