Akshay Kumar Video: जैसा की आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र की 29 नगर पालिकाओं में गुरुवार को वोटिंग थी, और एक्टर अक्षय कुमार भी मुंबई में वोट डालने वालों में शामिल थे. इस दौरान अक्षय कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में पोलिंग स्टेशन पर एक जवान लड़की अक्षय कुमार के पास आई और उनसे फाइनेंशियल मदद मांगने लगी, इस दौरान उसने बताया कि उसके पिता पर बहुत ज़्यादा कर्ज़ है. अक्षय कुमार उसकी बात सुनने के लिए रुके और अपनी टीम के साथ अपना कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन शेयर किया. वहीं अक्षय के इस काम ने देशभर के लोगों का दिल जीत लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनावों में वोट डालने वाले पहले जाने-माने लोगों में से एक थे. वोट डालने के बाद उन्होंने पोलिंग स्टेशन पर लोगों से बातचीत भी की.
अक्षय के पैर छूने लगी लड़की
वहीँ अक्षय कुमार ने कहा, “आज वो दिन है जब रिमोट कंट्रोल हमारे हाथों में होगा. मैं सभी मुंबईकरों से वोट डालने की अपील करता हूं.” जैसे ही वो अपनी कार की तरफ जा रहे थे, एक महिला फैन उनके पीछे आई और उनसे पैसे मांगने लगी. इस दौरान उस महिला ने कहा, “मेरे पिता पर बहुत ज़्यादा कर्ज़ है, प्लीज़ उन्हें इससे बाहर निकालने में मदद करें. इतना ही नहीं इस दौरान महिला ने अक्षय कुमार के पैर छू लिए. इसके बाद अक्षय ने फैन की इमोशनल अपील को नज़रअंदाज़ नहीं किया. उन्होंने उसे अपने टीम मेंबर में से किसी एक को अपना फ़ोन नंबर देने के लिए कहा. इतना ही नहीं, बाद में लड़की फिर से एक्टर के पैर छूने के लिए झुकी, लेकिन अक्षय ने उसे रोक दिया और कहा, “ऐसा मत करो, बेटा.
Today, a poor girl met #AkshayKumar outside voting Booth and asked for financial help as he father was in debt. Akshay asked her to drop the contact details and promised to help her. pic.twitter.com/M9kbXxmrAM
— 🦋 Sweta🦋 (@Sweta10t) January 15, 2026
एक बार फिर खिलाड़ी ने जीता दिल
वहीं अब इस दिल जीतने वाले पल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इतना ही नहीं, इस वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने लिखा, “सलमान खान और अक्षय कुमार का दिल बहुत बड़ा है.” दूसरे ने लिखा, “वाह! अक्षय कुमार सर, बहुत बढ़िया काम.” एक और ने कहा, “बड़े दिल वाले.” एक और ने लिखा, “किसी की मदद करना ही असली हीरोपंती है.