Home > वायरल > ‘बाघ को बिल्ली समझ पिलाई शराब, फिर…’ वायरल रील का सच आया सबके सामने, सच जान ठनक जाएगा माथा

‘बाघ को बिल्ली समझ पिलाई शराब, फिर…’ वायरल रील का सच आया सबके सामने, सच जान ठनक जाएगा माथा

Viral News: कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व का है. जहां एक बाघ अपा रास्ता भटक गया, जिसके बाद उसे एक मजदूर ने बिल्ली समझ शराब पिला दी.

By: Preeti Rajput | Published: November 8, 2025 1:06:42 PM IST



Viral Video Fact Check: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था. मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व का है. जहां एक बाघ अपना रास्ता भटक गया था, जिसके बाद एक मजदूर ने उसे बिल्ली समझ दारु पिला दी थी. पुलिस के अनुसार, इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है. नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने एक इंस्टाग्राम यूजर को इस वीडियो के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

क्या है वायरल वीडियो का सच?

वीडियो को लेकर जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि – इस वीडियो से एक गलत संदेश दिया गया है. इससे वन्यजीव अभयारण्य की छवि को नुकसान हो सकता है. दरअसल, इस छह सेकंड के वीडियो में नशे में धुत एक व्यक्ति एक बाघ को शराब पिला रहा था. इसके बाद वह खाली पड़ी गांव की सड़क पर उसे थपथपाता रहा. कई पोस्ट में दावा किया है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश में शूट किया था. पेंच टाइगर रिजर्व से बाघ भटक गया था. वहां मौजूद 52 साल के शराबी ने इसे एक बिल्ली समझ लिया. 

Maggie ने तोड़ा भरोसा! खाने से पहले देख लें ये Video; फिर Yummy Noodles नहीं रहेंगे आपका ‘पहला प्यार’

पुलिस ने जारी किया नोटिस 

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि “पुलिस ने मामलो पर संज्ञान ले लिया है. क्योंकि यह मामला टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, यह रील 30 अक्टूबर पोस्ट की गई थी. यह क्लिप एआई से बनाई गई थी. पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा “इस वी़डियो से गलत संदेश दिया जा रहा है. यह जंगली जानवरों के खिलाफ एक भ्रामक कार्रवाई को भी दर्शाता है. इससे पर्यटकों में भी भ्रम के माहौल पैदा हो सकता है.”.पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल म्हस्के ने धारा 68 के तहत इंस्टाग्राम यूजर को नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है.  

Sexy Bhabhi Video: काले कुर्ते वाली भाभी पर टिकी लोगों की नजरें, भाभी ने किया ऐसा सेक्सी डांस मूव; देख दहल गया पूरा इंटरनेट

Advertisement