Home > वायरल > मां के मरने के बाद, स्ट्रेचर पर शव रखकर पार करना पड़ा लंबा ब्रिज, वीडियो में बेबसी का ये आलम देख नहीं रोक पाएंगे आंसू

मां के मरने के बाद, स्ट्रेचर पर शव रखकर पार करना पड़ा लंबा ब्रिज, वीडियो में बेबसी का ये आलम देख नहीं रोक पाएंगे आंसू

Video Viral: यूपी के हमीरपुर जिले से झंझोर कर रख देने वाली खबर सामने आ रही है, वहीँ अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है।

By: Heena Khan | Last Updated: June 29, 2025 1:48:33 PM IST



Video Viral: यूपी के हमीरपुर जिले से झंझोर कर रख देने वाली खबर सामने आ रही है, वहीँ अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जो इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है। दरअसल, यहां एक बेटे ने एंबुलेंस चालकों की मदद से अपनी मां के शव को स्ट्रेचर पर लादकर यमुना पुल पार कराया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, करीब एक किलोमीटर लंबे पुल को पार करने में शव को तीन से चार बार पुल के बीच में रखा गया। बेबसी का आलम देख आपकी आँखें नम हो जाएंगी। इस हालत में भी बेटा आंसू बहाते हुए स्ट्रेचर लेकर आगे बढ़ा। अब इसका हिला देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पुल बंद होने की मिली सजा 

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, हमीरपुर जिला मुख्यालय पर यमुना पुल है, जहां जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी बिंदा अपनी मां के शव को एंबुलेंस में लेकर अपने घर कानपुर से हमीरपुर के लिए निकला था। वहीँ फिर वो हमीरपुर में पुल के दूसरी तरफ पहुंच गया, लेकिन पुल मरम्मत के लिए बंद था। बिंदा को ये बात याद नहीं रही। यहां आकर उसे पता चला कि पुल बंद है।

इंसानियत की उड़ी धज्जियाँ 

इस पर बिंदा ने पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से शव ले जा रही एंबुलेंस को निकालने की अपील की, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। फिर उसे मजबूरन अपनी मां के शव को स्ट्रेचर पर पुल पार कराना पड़ा। इसके बाद वो शव को ऑटो में रखकर घर ले गया। बिंदा ने जानकारी दी कि उसकी मां शिव देवी के पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते उसकी मां को इलाज के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया था।

Tags:
Advertisement