Home > वीडियो > Sofia Ansari ने की सारी हदें पार, लोग बोले इसकी भी क्या जरुरत थी.

Sofia Ansari ने की सारी हदें पार, लोग बोले इसकी भी क्या जरुरत थी.

सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) एक बार फिर अपने ऑउटफिट के कारण सुर्खियों में हैं, उनके इस बोल्ड लुक को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस और आम लोग दोनों ही तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं. कुछ लोग इसे फैशन स्टेटमेंट बता रहे हैं, वहीं कई लोग नाराजगी जता रहे हैं, सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ने रेड नेट ऑउटफिट में अपने स्टाइलिश और बोल्ड लुक से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फैंस और पब्लिक दोनों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले हैं, और यह आउटफिट अब चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुका है.

By: Sumaira Khan | Published: September 14, 2025 12:28:05 PM IST

Sofia Ansari : 

सोशल मीडिया और बॉलीवुड की चर्चित स्टार सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) इस बार अपने नए रेड न्यू ऑउटफिट के कारण सुर्खियों में हैं, उनका यह बोल्ड और ग्लैमरस लुक फैन्स का ध्यान खींच रहा है, लेकिन इसी के साथ पब्लिक में नाराजगी भी देखने को मिली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके इस लुक को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं, कुछ फैंस इसे सोफ़िय (Sofia) का फैशन स्टेटमेंट और आत्मविश्वास मान रहे हैं, जबकि कई लोगों का कहना है कि यह हद पार करने जैसा है.  कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि “अब बस बहुत हो गया!” और कई यूजर्स उनके स्टाइल और बोल्डनेस पर सवाल उठा रहे हैं.

सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) का यह नया अवतार सिर्फ उनके लुक तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके सोशल मीडिया पर वायरल होने की क्षमता और लोगों के रिएक्शन्स को भी दर्शाता है, उनका न्यू ड्रेस  अब चर्चा का मुख्य विषय बन चुका है और हर जगह लोगों की नजरों में छा गया है, क्या यह बोल्ड  लुक फैशन के नाम पर ट्रोलिंग का सामना करेगा या फैंस इसे एक स्टाइल स्टेटमेंट मानेंगे? सोशल मीडिया पर फैंस और फॉलोअर्स दोनों ही अपनी राय साझा कर रहे हैं, सोफिया (Sofia) का यह बोल्ड लुक अब हर जगह वायरल हो रहा है और चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुका है. 

संबंधित खबरें

Advertisement