Your browser doesn't support HTML5 video.
मायशा अय्यर (Miesha Iyer) को लेकर हाल ही में काफी चर्चा हुई जब उन्हें जय भानुशाली के साथ स्पॉट किया गया, जिससे उनके और माही विज के तलाक की खबरों को और हवा मिली, हालांकि, जय और मायशा दोनों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके बीच केवल भाई-बहन का रिश्ता है और वे एक-दूसरे को ‘बिग बॉस 15’ के समय से जानते हैं, मायशा ने सोशल मीडिया पर जय के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए इन अफवाहों को पूरी तरह से गलत और आधारहीन बताया है.

