Home > वीडियो > ‘लाइमलाइट लूटने’ का नया तरीका! Janhvi Kapoor ने सेक्सी मूव्स और किलर एटीट्यूड से इवेंट पर किया राज!

‘लाइमलाइट लूटने’ का नया तरीका! Janhvi Kapoor ने सेक्सी मूव्स और किलर एटीट्यूड से इवेंट पर किया राज!

Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक इवेंट में अपने शानदार लुक, किलर एटीट्यूड और आकर्षक डांस मूव्स से सभी का ध्यान खींच लिया, उन्होंने अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से लाइमलाइट बटोरी, खासकर उनके बोल्ड और मॉडर्न लुक के साथ पहने गए कंट्रास्टिंग ईयररिंग्स (झुमके) को फैंस ने खूब सराहा

By: Sumaira Khan | Published: December 6, 2025 6:00:30 PM IST

Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने इस इवेंट में अपने सबसे बोल्ड और स्टाइलिश अवतार में एंट्री ली, जिसने आते ही सारी महफिल लूट ली, उनके किलर एटीट्यूड और मंच पर उनके ऊर्जा से भरपूर, सेक्सी मूव्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, इस लुक की सबसे खास बात थी जान्हवी की स्टाइलिंग – एक तरफ जहां उन्होंने अपनी पोशाक से हॉट और मॉडर्न वाइब दी, वहीं उन्होंने इसके साथ ट्रेडिशनल या जड़ाऊ कंट्रास्टिंग ईयररिंग्स (झुमके) पहने थे.

संबंधित खबरें

Advertisement