Home > वीडियो > गलत छूने पर भड़की Anjali Raghav , बोलीं– अब नहीं लौटूंगी भोजपुरी इंडस्ट्री

गलत छूने पर भड़की Anjali Raghav , बोलीं– अब नहीं लौटूंगी भोजपुरी इंडस्ट्री

Anjali Raghav viral video: हरियाणवी अभिनेत्री और गायिका अंजलि राघव, जिन्होंने हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ "सैंया सेवा करे" गाने में काम किया था, ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का एलान कर दिया है। यह फैसला लखनऊ में एक प्रमोशनल इवेंट के वायरल वीडियो के बाद आया है जिसमें पवन सिंह कथित तौर पर स्टेज पर उनकी कमर छूते हुए दिखाई दे रहे है, जिस पर ऑनलाइन काफी हंगामा हुआ था।

By: Nandani shukla | Published: August 30, 2025 5:19:22 PM IST

Anjali Raghav viral video: हरियाणवी अभिनेत्री और गायिका अंजलि राघव, जिन्होंने हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ “सैंया सेवा करे” गाने में काम किया था, ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का एलान कर दिया है। यह फैसला लखनऊ में एक प्रमोशनल इवेंट के वायरल वीडियो के बाद आया है जिसमें पवन सिंह कथित तौर पर स्टेज पर उनकी कमर छूते हुए दिखाई दे रहे है, जिस पर ऑनलाइन काफी हंगामा हुआ था।

इस घटना के बाद अब एक वीडियो अभिनेत्री ने जारी किया है जिसमें वो कहती नजर आ रही है कि मैंने तुरंत प्रतिक्रिया देने से परहेज किया क्योंकि कार्यक्रम में ज़्यादातर भीड़ पवन सिंह के लखनऊ स्थित प्रशंसकों की थी। उन्होंने पूछा-अगर मैंने उस वक़्त कुछ बोला होता, तो क्या वो लोग मेरे साथ देते?

वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोगों ने कमेंट्स में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ लोगों ने पवन सिंह को टारगेट करते हुए लिखा (इसने तो अक्षरा सिंह के साथ भी ऐसा ही किया था) 
वहीं एक ने लिखा (लोगों का काम है बोलना आप हमारे लिए बेस्ट है)

संबंधित खबरें

Advertisement