Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश को दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिली है. एक लखनऊ से सीतापुर होते हुए सहारनपुर और दूसरी वाराणसी से खजुराहो के बीच चलेगी. मोदी 7 नवंबर को वाराणसी से इनका उद्घाटन करेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले इन ट्रेनों की घोषणा की थी.
वैष्णव ने बताया कि 26504/26503 लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह लखनऊ जंक्शन से सुबह 5 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. वहां से यह दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी. 26422/26421 वंदे भारत ट्रेन प्रतिदिन वाराणसी से सुबह 5:25 बजे और खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी.
कब चलेंगी ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले इन ट्रेनों की जानकारी इंटरनेट पर पोस्ट की थी. यह ट्रेन लखनऊ से मुरादाबाद जाने और उसी दिन वापस लौटने वाले व्यापारियों को भी बड़ी राहत देगी. दोनों रेल राज्य मंत्रियों के लखनऊ में शामिल होने के कारण रेलवे बड़े पैमाने पर उद्घाटन समारोह की तैयारियां कर रहा है.
इसी तरह मुरादाबाद होते हुए लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी 7 नवंबर से चलेगी. रेलवे बोर्ड शनिवार शाम तक इस ट्रेन के लिए अधिसूचना जारी कर देगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने शनिवार को छुट्टी के दिन भी वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी है.