क्या आप भी खाते हैं होटल का खाना, तो जरा हो जाएं सावधान !

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने (Shocking Case) आया है. जहां, एक होटल का कर्मचारी (Hotel Staff) रोटी पर थूकते (Spitting on Bread) हुए नज़र आ रहा है. इस कारनामे की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है, जानइए क्या है पूरा मामला.

Published by DARSHNA DEEP

Ghaziabad Spitting on Bread Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बार फिर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होटल कर्मचारी को रोटी पर थूकते हुए देखा गया है. यह घटना गाजियाबाद के विजय विहार इलाके में स्थित एक होटल की है. जिस किसी ने भी यह वीडियो देखा वो हैरान रह गया. आखिर कोई ऐसा क्यों करेगा. इय वीडियो और तस्वीर को देखने के बाद हर किसी का मन खराब हो गया है. लोग सोचने को मजबूर हो गए हैं कि क्या अब होटल का खाना भी पूरी तरह से स्वच्छ नहीं है. 

क्या है रोटी पर थूकने का मामला

दिल्ली के करावल नगर के एक निवासी विजय विहार में करीम होटल में खाना लेने गए थे. इसी दौरान, उन्होंने देखा कि एक कारीगर रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूक रहा था. उन्होंने बिना किसी देर के तुरंत इस हरकत का वीडियो अपने मोबाइल फोन में बना लिया और बाद में अंकुर विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही उन्होंने पुलिस को यह वीडियो सबूत के तौर पर भी सौंपा दिया है. यह कोई पहली बार नहीं हो रहा, वीडियो बनाने वाले शक्स के मुताबिक, उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि इस होटल में कई बार ऐसी घिनौनी हरकतें हो चुकी है. उन्होंने पुलिस से इस होटल को पूरी तरह से बंद करने की खास अपील की है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

पुलिस ने मामले में की कानूनी कार्रवाई

युवक की शिकायत के आधार पर, अंकुर विहार पुलिस ने बीएनएस की धारा 272, 274 और 275 के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. ये सभी धाराएं खाद्य पदार्थों में मिलावट और अस्वच्छ तरीके से भोजन बनाने से जुड़ी हुई हैं. 

Related Post

घटना पर थाना प्रभारी ने क्या दी जानकारी

इस पूरे घटनाक्रम पर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कारीगर फिलहाल मौके से फरार बताया जा रहा है और जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. साथ ही उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी का जल्द ही आश्वासन भी दिया और कहा कि होटल मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. गुस्साए लोगों ने जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक इस तरह के अस्वच्छ खाना बनाने के तरीकों को नज़र अंदाज किया जाएगा. 

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025