Badayun Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां, फेसबुक लव ने 25 साल के दीपक नाम के युवक की जान ले ली. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने एक शादीशुदा महिला रीतू गुप्ता पर जहर देकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है.
कैसे शुरू हुई दीपक-रीतू की कहानी
दीपक अपने गांव में खेती का काम किया करता था, लगभग डेढ़ साल पहले फेसबुक के ज़रिए रीतू गुप्ता से बातचीत करना शुरू किया था. कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई थी. हैरानी के बात ये है कि दीपक ने अपने परिवार को रीतू गुप्ता के बारे में कुछ नहीं बताया था.
कहानी में आया नया ट्वीस्ट
रीतू ने 18 सितंबर को दीपक को अपने घर किसी काम के सिलेसिले में बुलाया था, परिवार के मुताबिक रीतू ने चाय या फिर नाश्ते में दीपक को जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया था, जिससे दीपक की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ने लग गई थी. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर दीपक के परिवार वाले उसे मुरादाबाद लेकर जाने वाले थे, लेकिन रास्ते में ही दीपक ने अपनी आखिरी सांसें ली.
कहां तक पहुंची पुलिस की कार्रवाई
मृतक के परिवार ने पुलिस में रीतू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी. कार्रवाई के दौरान पुलिस को दीपक और रीतू के कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें मिली. पुलिस ने दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
क्या ऑनलाइन प्यार पर कर सकतें हैं भरोसा
इस घटना के बाद से हर किसी को ये समझाना चाहिए की सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती आपकी अच्छी खासी जिंदगी को पूरी तरह से बर्बाद कर सकती है, ऑनलाइन रिश्तों पर भरोसा करना आज के कलयुगी जमाने में बेहद ही मुश्किल है. जल्द ही मौत के पीछे की असली सच्चाई सामने आ जाएगी.