UP News: महाराजगंज में मेरठ से मिलता-जुलता मामला, पत्नी ने रची ‘मौत’ की साजिश, जानें क्या है नेपाल से कनेक्शन?

UP News: पति को अवैध सम्बन्ध के विषय में भनक लग गयी थी जिसके बाद पत्नी ने आशिक के साथ मिल कर पति की निर्मम हत्या करवा दी.

Published by Swarnim Suprakash

महराजगंज, उत्तर प्रदेश से अजय जयसवाल की रिपोर्ट 
UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंसानी रिश्तों पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की नृशंस हत्या कर दी. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि पति को उसके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था. इस हत्या में महिला का प्रेमी भी पूरी तरह शामिल था. मौत को हादसा दिखाने की साजिश रची गई, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह पूरा राज़ खुलकर सामने आ गया.

नेपाल के नवलपरासी जिले की रहने वाली नेहा रौनियार से हुई थी शादी

करीब 6 साल पहले नागेश्वर की शादी नेपाल के नवलपरासी जिले की रहने वाली नेहा रौनियार से हुई थी. शादीशुदा जीवन के शुरुआती कुछ साल सामान्य रहे. दोनों का एक बेटा भी है लेकिन पिछले एक साल से नेहा का गांव के ही एक युवक जितेंद्र से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जब पति नागेश्वर को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने इसका विरोध किया लेकिन इसके बजाय नेहा ने पति का साथ छोड़ दिया. बेटे को लेकर महराजगंज शहर आई और प्रेमी जितेंद्र के साथ किराए के मकान में रहने लगी.

Hindi Diwas 2025: जानिए मुंशी प्रेमचंद की 3 ऐसी कालजयी रचनाएं जो ला सकती है समाज में क्रांति

नागेश्वर ने कई बार पत्नी नेहा को समझाने की कोशिश की. वह उसे वापस घर लाने की तमाम कोशिशें करता रहा. लेकिन नेहा को यह दखलअंदाजी बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही थी और यहीं से शुरू होती है एक खौफनाक साजिश की पटकथा. 
12 सितंबर को नेहा ने नागेश्वर को फोन करके अपने घर बुलाया. जहां उसने बड़ी मक्कारी से नागेश्वर को खूब शराब पिलाई. जब वह पूरी तरह नशे में हो गया, तो उसके हाथ-पैर बांध दिए गए. इसके बाद, नेहा का प्रेमी जितेंद्र कमरे में आता है और वह नागेश्वर के सीने पर बैठकर उसका गला घोंट देता है. नागेश्वर की तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो जाती है.

Related Post

हत्या को दुर्घटना बनाने का प्रयास

हत्या के बाद दोनों ने बड़ी सफाई से शव को नहलाया, नए कपड़े पहनाए और अपने जुर्म को एक्सीडेंट का रूप देने की योजना बनाई. वे शव को बाइक से 25 किलोमीटर दूर निचलौल थाना क्षेत्र के धमकी गांव के पास सड़क किनारे फेंक देते हैं ताकि लोग इसे सड़क दुर्घटना समझें. लेकिन सुबह जब राहगीरों ने शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. शव की हालत, चोट के निशान और घटनास्थल की स्थिति ने पुलिस को इशारा दिया कि ये कोई साधारण हादसा नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी हत्या है.

पिता ने दी पुलिस को तहरीर

मृतक नागेश्वर के पिता ने पुलिस को तहरीर दी और अपनी बहू नेहा और उसके प्रेमी पर हत्या का शक जताया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में जब सख्ती हुई, तो दोनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया और हत्या की पूरी कहानी पुलिस के सामने रख दी. हत्या के बाद नेहा और जितेंद्र, दोनों मुंबई भागने की फिराक में थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. 

इस मामले में हत्या, साजिश और सबूत मिटाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है

अब दोनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं, और एक मासूम बच्चा जो इन सबका गवाह नहीं, मगर सबसे बड़ा पीड़ित है वह अपनों से बिछुड़ चुका है.
ये मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं है, ये एक परिवार के बिखरने, विश्वास के टूटने और रिश्तों के अंधेरे में गुम हो जाने की कहानी है. प्यार, वासना और झूठे रिश्तों का ऐसा घातक संगम, जिसने एक जीवन को खत्म कर दिया और एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया. 

Nepal Political Crisis: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री होंगी सुशीला कार्की, संसद हुई भंग

Swarnim Suprakash
Published by Swarnim Suprakash

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026