Home > उत्तर प्रदेश > PM Modi का यूपीवालों को बड़ा तोहफा! एक साथ 4 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जानिए इसका रूट और टाइमिंग

PM Modi का यूपीवालों को बड़ा तोहफा! एक साथ 4 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जानिए इसका रूट और टाइमिंग

PM Modi Varanasi Visit: PM Modi आज सुबह करीब 8:15 बजे बाबा विश्वनाथ की नगरी से बनारस-खजुराहो रूट के साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम 5:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे.

By: Heena Khan | Last Updated: November 8, 2025 9:14:16 AM IST



Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश को आज PM मोदी ने बड़ा तोहफा दे दिया है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज काशी से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PM Modi ने आज सुबह करीब 8:15 बजे बाबा विश्वनाथ की नगरी से बनारस-खजुराहो रूट के साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम 5:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वो सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे. पीएम मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट से बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) गेस्ट हाउस तक रोड शो किया. करीब 27 किलोमीटर लंबे इस रूट पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं आज उत्तर प्रदेश को जो खुशखबरी मिलने वाली है उससे इनका सफर और भी आसान और सुलभ हो जाएगा. 

CM Yogi ने प्रधानमंत्री का किया स्वागत

साथ ही आपको बताते चलें कि सीएम योगी ने बरेका गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री ने शहर में चल रही विकास परियोजनाओं के साथ-साथ कई मुद्दों पर भी चर्चा की. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत लगभग 20 वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल थे. बताया जा रहा है कि यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली.

Aaj Ka Rashifal 8 November 2025: चमकेगा भाग्य, होगा बड़ा धन लाभ, जानें किस राशिवालों को मिलेगी सफलता! मेष से मीन तक आज का राशिफल

प्रधानमंत्री इन 4 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी 

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह ट्रेन बनारस और खजुराहो के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. मौजूदा विशेष ट्रेनों की तुलना में, वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे 40 मिनट बचाएगी. यह वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट जैसे प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों को जोड़ेगी.

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह ट्रेन लखनऊ से सहारनपुर तक लगभग 7.45 मिनट में पहुँचेगी. इससे लखनऊ, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को लाभ होगा. इससे रुड़की होते हुए हरिद्वार की यात्रा भी आसान हो जाएगी.

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह ट्रेन अपने रूट की सबसे तेज़ ट्रेन होगी. यह दिल्ली और पंजाब के बठिंडा और पटियाला जैसे प्रमुख शहरों के बीच संपर्क को मज़बूत करेगी.

एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह ट्रेन एर्नाकुलम से बेंगलुरु तक 8 घंटे 40 मिनट में यात्रा करेगी, जिससे यात्रियों का यात्रा समय 2 घंटे से ज़्यादा बचेगा.

Advertisement