Home > अजब गजब न्यूज > बेटे के लिए देखने गया बहू तो पिता को समधन आ गई पसंद, जानें क्या है ये अजब-गजब प्रेम कहानी

बेटे के लिए देखने गया बहू तो पिता को समधन आ गई पसंद, जानें क्या है ये अजब-गजब प्रेम कहानी

यूपी के कौशांबी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, बेटे की शादी के लिए बहू देखने गए शख्स को अपने होनी वाली समधन से प्यार हो गया.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 11, 2025 4:40:00 PM IST



UP Strange Case : उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बेहद ही अजीब मामला सामने आया है. जहां, अपने बेटे के लिए एक व्यक्ति बहू देखने गया था लेकिन वह अपने होने वाली समधन से ही प्यार कर बैठा. आखिर क्या है अजीबो-गरीब मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

समधन से प्यार कर बैठा युवक 

वो कहता है न प्यार अंधा होता है, बिलकुल सच ही कहते हैं. उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है. जहां, बेटे के लिए एक व्यक्ति बहू देखने गया हुआ था. लेकिन उसे अपने होने वाली समधन से ही प्यार हो गया. यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ गई. शिकायत के बाद पुलिस ने शख्स और महिला को दोनों को थाने में बुलाया जहां उन्होंने समझौता कराने की बात कही. 

कैसे हुआ दोनों को एक दूसरे से प्यार?

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक ही व्यक्ति ने अपने बेटे के शादी महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तय की थी. ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग तीन महीने पहले वह बेटे के शादी के लिए बहू देखने गया था. इसी दौरान उसे अपने होने वाली समधन से ही प्यार हो गया. इतना ही नहीं समधन भी शख्स को प्यार कर बैठी. यग मामला ज्यादा बढ़ जाने के बाद शख्स की पत्नी ने मंझनपुर महिला थाने में लिखित में इस पूरे मामले के बारे में पुलिस से शिकायत की. 

क्या दोनों पक्षों के बीच हो पाया समझौता?

मामले की शिकायत मिलने पर महिला थाना प्रभारी नीलम राघव और महिला आरक्षी विद्या यादव ने दोनों पक्षों को बुलाकर कई घंटों तक समझाया. आखिरकार दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ कि बेटे की शादी अब उस घर में नहीं होगी और न ही दोनों आपस में कोई संबंध रख सकेंगे. 

Advertisement