Home > उत्तर प्रदेश > यूपी में ‘मोंथा’ तूफान ने दी दस्तक! 50 से ज्यादा जिलों में होगी तेज बारिश, IMD ने दी चेतावनी

यूपी में ‘मोंथा’ तूफान ने दी दस्तक! 50 से ज्यादा जिलों में होगी तेज बारिश, IMD ने दी चेतावनी

Cyclone Montha: मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को UP के 50 से ज़्यादा ज़िलों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी आएगी.

By: Heena Khan | Last Updated: October 28, 2025 9:15:51 AM IST



UP Weather News: साइक्लोन मोंथा की जानकारी मिलने के बाद से दिल्ली से लेकर राजस्थान तक हलचल तेज है. वहीं अब यूपी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दरअसल, आज गोरखपुर में सुबह 5:00 बजे से ही तेज़ बारिश शुरू हो गई है. इतना ही नहीं बल्कि सोमवार को भी राज्य के ज़्यादातर ज़िलों में दिन भर बादल छाए रहे. बांदा समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली. वहीं आज भी अच्छी खासी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

भीग जाएंगे 50 जिले 

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को राज्य के 50 से ज़्यादा ज़िलों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी आएगी. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी है कि अगले दो-तीन दिनों में कई जिलों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि धूप न निकलने से ठंड बढ़ेगी. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना बनी हुई है.

अब नहीं खिलेगी धूप 

मौसम विभाग का कहना है कि तेज बारिश के बाद से ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में होगी और लखनऊ तथा आसपास के जिलों में तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं अगले तीन दिनों तक लखनऊ में धूप खिलने की कोई संभावना नहीं है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. लेकिन, इस दौरान पश्चिमी जिलों में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग की माने तो पूर्व-मध्य अरब सागर पर बने अवदाब और उत्तर-पूर्वी अरब सागर व दक्षिण गुजरात से पश्चिमी मध्य प्रदेश तक फैली द्रोणिका के कारण मंगलवार को राज्य में छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी.

सावधान! इन राज्यों में मोन्था तूफान मचाएगा तबाही, अगले 24 घंटे में जमकर होगी बारिश; IMD का अलर्ट

तेजस्वी यादव का सबसे बड़ा एक्शन! अपनी ही पार्टी से निकाल दिए 27 नेता, कई मौजूदा MLA का भी कटा पत्ता

Advertisement