Disha patani firing case: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर हमेशा से सख्त रुख अपनाते रहे हैं. यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के तरीके को लेकर सीएम योगी को अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह अपने फैसलों पर अडिग हैं. अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने एक बार फिर अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है.
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है. हाल ही में बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा. महिलाओं का सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता है और यूपी पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएगी.
जल्दी क्यों थमा ऑपरेशन सिन्दूर? एयर चीफ का बड़ा खुलासा
अपराधी मारीच की तरह घुसा: योगी
सीएम योगी ने कहा, “आपने देखा होगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शामिल अपराधी बाहर से आता है. वह शायद मारीच की तरह घुसा होगा, लेकिन जब वह पुलिस की गोली से घायल हुआ, तो चिल्लाने लगा कि वह गलती से उत्तर प्रदेश आ गया है.” यहां पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियां उसके शरीर को चीरती हुई निकल गईं. उत्तर प्रदेश में आज बहन-बेटियाँ सुरक्षित हैं क्योंकि महिलाओं का सम्मान हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
महिला सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-योगी
महिला सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा, “जो कोई भी कानून तोड़ेगा या महिलाओं के सम्मान और स्वावलंबन में दखल देगा, उसे कड़ी सजा मिलेगी.” दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. शुक्रवार को मामले के पाँचवें आरोपी रामनिवास उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर लिया गया. बरेली पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी.
आरोपी ने कहा कि वह अब कभी यूपी नहीं लौटेगा
मुठभेड़ के बाद रामनिवास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह घायल अवस्था में गिड़गिड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. वह दर्द से कराह रहा है और कह रहा है कि वह अब कभी यूपी नहीं लौटेगा. आरोपी यह भी कहता नजर आ रहा है, “मैं अब कभी यूपी में दुबारा नहीं लौटूँगा, साहब. मैं बाबाजी की पुलिस का कभी सामना नहीं करूँगा.”
दिशा पाटनी के घर पर क्या हुआ?
गौरतलब है कि दिशा पाटनी के घर पर दो बार गोलीबारी हुई थी. पहली बार 11 सितंबर को और दूसरी बार 12 सितंबर को. 12 सितंबर की सुबह करीब 3:45 बजे, मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर करीब नौ राउंड फायरिंग की. हमले के बाद, रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गिरोह ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.
फैन को रोता देखकर PM मोदी भी चौंके, जानें अपने ‘किस’ वादे से जीत लिया लोगों का दिल

