Home > उत्तर प्रदेश > ‘गरीबों का मसीहा था मेरा भाई’, मुख़्तार की मौत के बाद अनाथ हो गए लाखों बच्चें; भाई अफजाल ने किए कई बड़े खुलासे

‘गरीबों का मसीहा था मेरा भाई’, मुख़्तार की मौत के बाद अनाथ हो गए लाखों बच्चें; भाई अफजाल ने किए कई बड़े खुलासे

Afzal Ansari Statement: अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी को याद करते हुए चुनौती दी और कहा कि अगर किसी को कोई गलतफहमी है तो वो उसे दूर कर ले, क्योंकि वो किसी के अधीन नहीं हैं.

By: Heena Khan | Published: October 27, 2025 12:28:58 PM IST



 Mukhtar Ansari: अंसारी परिवार का नाम तो आपने हर किसी के मुंह से सुना होगा, दरअसल ये गाजीपुर का वो अंसारी परिवार है जिसका दबदबा पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिलता है. वहीं अब सवाल उठ रहा है कि क्या बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के निधन के बाद भी इनका ये दबदबा कायम है या नहीं. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतकर ये साबित कर दिया है कि अंसारी परिवार का राजनीतिक प्रभाव बरकरार है. दरअसल हाल ही में अफजाल अंसारी ने एक लंबा इंटरव्यू दिया, जिसमे उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं हैं जो काफी हैरान कर देने वाली है.

अफजाल अंसारी ने खोले कई बड़े राज

दरअसल उन्होंने इस दौरान मुख्तार अंसारी को याद करते हुए चुनौती दी और कहा कि अगर किसी को कोई गलतफहमी है तो वो उसे दूर कर ले, क्योंकि वो किसी के अधीन नहीं हैं. इस दौरान अफजाल अंसारी ने पूरे अंसारी परिवार, मुख्तार अंसारी, उनकी बेटी नूरिया अंसारी, बृजेश सिंह, कृष्णानंद राय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्वांचल की राजनीति पर काफी लंबी चर्चा की. इस दौरान अफजाल ने कहा कि जब मुख्तार अंसारी पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे, तब मुलायम सिंह यादव ने खुद उनकी बात सुनी थी और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृष्णानंद राय हत्याकांड, ग़ाज़ीपुर-मऊ गैंगवार से लेकर औद्योगिक विकास और मुख्तार की जेल में मौत तक अफ़ज़ाल अंसारी ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है.

मुख्तार अंसारी की दरियादिली के सुनाए किस्से

दरअसल, हाल ही में एक पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में अफ़ज़ाल अंसारी ने बताया कि अंसारी परिवार हमेशा से गरीबों, कमज़ोरों और मज़लूमों की आवाज़ रहा है. अफ़ज़ाल का कहना है कि मुख्तार की दरियादिली, मदद और क्षेत्र में जनसेवा के किस्से आज भी क्षेत्र के लोगों को याद हैं. गाज़ीपुर, मऊ और आसपास के पूर्वांचल क्षेत्र में अंसारी परिवार को आज भी गरीबों का रहनुमा माना जाता है. अफ़ज़ाल अंसारी कहते हैं कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद इलाके के गरीब खुद को अनाथ समझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके जनाज़े में सभी जातियों और वर्गों के लोग शामिल हुए, जिससे मुख्तार अंसारी की लोकप्रियता और क्षेत्रीय जनभावना का पता चलता है.

’10 मुस्लिम लड़कियां लाओ फिर करो ये काम’, BJP पूर्व MLA का ये वीडियो देख खौलेगा खून, हिंदू मर्दों से किया नौकरी देने का पक्का वादा

Advertisement