How Camera Lidar Scanner Works: अगर आपने आईफोन के प्रो मॉडल्स पर कैमरे के बगल में एक छोटा काला गोला देखा है, तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि ये क्या है. बहुत से लोग इसे एक और कैमरा समझ लेते हैं, जबकि ये असल में LiDAR स्कैनर नाम का एक खास सेंसर होता है. ये कैमरा नहीं, बल्कि लेजर आधारित तकनीक है जो दूरी और शेप को मापने का काम करती है.
Camera Lidar Scanner: LiDAR स्कैनर क्या करता है?
LiDAR का मतलब है लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग. ये सेंसर बहुत तेज, अदृश्य लेजर किरणें छोड़ता है. ये किरणें सामने मौजूद वस्तुओं से टकराकर वापस आती हैं और सेंसर ये समझ लेता है कि वो वस्तु कितनी दूर है और उसका आकार क्या है. यानी ये आपके आस-पास की चीजों का एक तरह का 3D नक्शा बना लेता है.
इसका फायदा कैमरा सिस्टम को भी मिलता है फोकस तेज होता है, फोटो बेहतर आती हैं और AR यानी ऑगमेंटेड रियलिटी में सटीक परिणाम मिलते हैं.
फोन चीजों को ‘देख’ कैसे पाता है?
आपकी आंखें जिस तरह दूरी और गहराई का अंदाजा लगाती हैं, उसी तरह LiDAR स्कैनर फोन को यह क्षमता देता है. इससे फोन के लिए ये तय करना आसान होता है कि सामने की वस्तु कितनी दूर है, किस जगह पर फोकस करना है और 3D मॉडल कैसे दिखेंगे.
अंधेरे में फोकस करना आसान
कम रोशनी में फोटो लेना अक्सर मुश्किल होता है. लेकिन LiDAR स्कैनर की वजह से आईफोन अंधेरे में भी बहुत तेजी से फोकस कर लेता है. ऐपल का दावा है कि इस सेंसर की मदद से कैमरा लगभग छह गुना तेज ऑटोफोकस करता है. ये तब सबसे ज्यादा उपयोगी होता है जब आपको तुरंत फोटो क्लिक करनी हो.
अच्छी बात ये है कि इस सेंसर को आपको अलग से ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ती. आप जैसे ही कैमरा खोलते हैं, ये बैकग्राउंड में खुद काम करना शुरू कर देता है.
चीजों को मापने में मददगार
LiDAR की मदद से आप अपने घर की चीजों को आसानी से माप सकते हैं. आईफोन की Measurement ऐप खोलकर आप किसी भी वस्तु की लंबाई–चौड़ाई बहुत सटीकता से जान सकते हैं. ये खासकर तब काम आता है जब आपके पास मापने का कोई औजार न हो.
घर में सामान कैसे लगेगा
अगर आप नया फर्नीचर या कोई बड़ा सामान खरीद रहे हैं, तो कई ऐप्स (जैसे अमेजॉन) 3D मॉडल दिखाते हैं, जिन्हें आप अपने कमरे में वर्चुअल रूप से रखकर देख सकते हैं. LiDAR स्कैनर इस प्रक्रिया को बेहद सटीक बनाता है. ये बताता है कि वो फर्नीचर आपके कमरे में कैसा दिखाई देगा, कितना जगह घेरेगा और फिट बैठेगा या नहीं.
आईफोन के कैमरे के पास दिखने वाला छोटा काला गोला कोई कैमरा नहीं बल्कि एक शक्तिशाली LiDAR स्कैनर है. ये आपके फोन को बेहतर फोटो लेने, तेजी से फोकस करने, वस्तुओं को मापने और 3D एवं AR फीचर को अधिक सटीक बनाने में मदद करता है.