जैसे ही ठंड का मौसम आता है, सबसे पहले याद आता है गीजर, क्योंकि नहाने से लेकर बर्तन धोने तक हर रोज गर्म पानी की जरूरत पड़ती है. आजकल बाजार में इतने तरह के गीजर आ गए हैं कि कोई भी कन्फ्यूज हो जाता है कि कौन सा खरीदें. कुछ लोग इंस्टेंट गीजर लेते हैं, तो कुछ स्टोरेज गीजर, जबकि कई लोग गैस या सोलर गीजर की ओर भी रुख करते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर आपके घर के लिए कौन सा गीजर सही रहेगा.
इलेक्ट्रिक स्टोरेज गीजर – बड़े परिवार के लिए बेहतर
यह सबसे कॉमन और पॉपुलर गीजर टाइप है. इसमें एक बड़ा टैंक होता है जिसमें पानी स्टोर होकर गर्म होता है. इसकी कैपेसिटी 10 से 25 लीटर तक होती है. इस गीजर का फायदा यह है कि पानी लंबे समय तक गर्म रहता है. लेकिन इसकी कमी यह है कि पानी को गर्म होने में थोड़ा समय लगता है. अगर आपके घर में ज्यादा लोग रहते हैं, या बार-बार गर्म पानी की जरूरत होती है, तो स्टोरेज गीजर सबसे अच्छा ऑप्शन है.
इंस्टेंट इलेक्ट्रिक गीजर – छोटे परिवार या किचन के लिए बेस्ट
इंस्टेंट गीजर छोटे साइज में आते हैं और 1 से 3 लीटर की कैपेसिटी में मिलते हैं. यह पानी को स्टोर नहीं करते, बल्कि तुरंत गर्म कर देते हैं. इसलिए यह उन लोगों के लिए अच्छे हैं जो सिर्फ 1 या 2 व्यक्ति हैं या किचन में बर्तन धोने के लिए गीजर लगवाना चाहते हैं. इनका फायदा यह है कि इन्हें ऑन करते ही तुरंत गर्म पानी मिल जाता है, इंतजार नहीं करना पड़ता.
गैस गीजर – बिजली के बिना काम करने वाला ऑप्शन
अगर आप बिजली से चलने वाला गीजर नहीं चाहते, तो गैस गीजर आपके लिए बेहतर है. ये LPG या PNG गैस से चलते हैं और पानी को आग की आंच से तुरंत गर्म करते हैं. इसका फायदा है कि यह सस्ता और फास्ट होता है, लेकिन इसे हमेशा वेंटिलेशन वाली जगह पर लगाना जरूरी होता है ताकि सुरक्षा बनी रहे.
सोलर गीजर – बिना बिल वाला गीजर
जो लोग बिजली या गैस का खर्च बचाना चाहते हैं, उनके लिए सोलर गीजर एक शानदार विकल्प है. इसे चलाने के लिए बस एक धूप वाली खुली जगह चाहिए होती है. ये सोलर पैनल और टैंक के साथ आते हैं और दिनभर पानी को गर्म रखते हैं. हालांकि, बारिश या बादल के मौसम में इनकी परफॉर्मेंस थोड़ी कम हो जाती है. लेकिन अगर धूप अच्छी मिलती है, तो यह लंबे समय तक बिना खर्च के चलता है.
हीट पंप गीजर – एडवांस टेक्नोलॉजी वाला गीजर
यह गीजर हवा में मौजूद गर्मी को खींचकर पानी को गर्म करता है. यह भी बिजली पर चलता है लेकिन 60-70% कम बिजली खर्च करता है. इसकी कीमत शुरू में थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन लंबे समय तक चलने पर यह काफी किफायती साबित होता है. इसे आमतौर पर बड़े परिवारों या होटलों में इस्तेमाल किया जाता है जहां रोजाना बड़ी मात्रा में गर्म पानी की जरूरत होती है.
हाइब्रिड गीजर – दोनों तकनीक का मेल
हाइब्रिड गीजर आधुनिक टेक्नोलॉजी का नतीजा हैं. ये हीट पंप और इलेक्ट्रिक गीजर दोनों का कॉम्बिनेशन होते हैं. यह पानी को कम बिजली में गर्म करते हैं और लगातार सप्लाई देते हैं. ये एनर्जी सेविंग और हाई परफॉर्मेंस दोनों देते हैं, लेकिन कीमत थोड़ी ज्यादा होती है.