Home > टेक - ऑटो > OpenAI के CEO Sam Altman बोले – Computer Science पढ़ने का अभी है सबसे सही समय

OpenAI के CEO Sam Altman बोले – Computer Science पढ़ने का अभी है सबसे सही समय

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) का कहना है कि “अभी का समय इस फील्ड में आने का सबसे बढ़िया समय है.” स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डैन बोनेह के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि यह एक “cool और high-leverage time” है.

By: Renu chouhan | Published: November 12, 2025 4:40:06 PM IST



अगर आप कभी कंप्यूटर साइंस पढ़ने के बारे में सोच चुके हैं, तो अब वक्त है इसे हकीकत में बदलने का. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) का कहना है कि “अभी का समय इस फील्ड में आने का सबसे बढ़िया समय है.” स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डैन बोनेह के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि यह एक “cool और high-leverage time” है जब टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया को बदल रही है — खासकर Artificial Intelligence (AI) के जरिए.

AI — हमारी पीढ़ी की सबसे बड़ी खोज
सैम ऑल्टमैन का मानना है कि AI कोई साधारण ट्रेंड नहीं, बल्कि यह हमारे युग की सबसे महत्वपूर्ण खोज है. उनके अनुसार, आने वाले दशकों में AI दुनिया को पूरी तरह से नया आकार देगा. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ कुछ सालों का नहीं बल्कि आने वाले लंबे समय का सबसे बड़ा इनोवेशन हो सकता है.” Altman ने बताया कि OpenAI का बड़ा लक्ष्य 2028 तक एक ऐसा AI सिस्टम बनाना है जो खुद से सोच सके, समझ सके और नए आइडिया भी क्रिएट कर सके.

सफलता का फॉर्मूला – समझदार लोगों के बीच रहो
Altman ने सिर्फ टेक्नोलॉजी की नहीं, बल्कि करियर सक्सेस की भी एक खास टिप शेयर की. उन्होंने कहा, “मेरी सबसे बढ़िया और गलती से मिली सलाह यही थी कि हमेशा सबसे समझदार लोगों के बीच रहो और उनसे सीखो.” उनका मानना है कि सफलता पाने के लिए इंसान को जिज्ञासु रहना, स्मार्ट लोगों के साथ काम करना, और ईमानदार फीडबैक से खुद को बेहतर बनाना जरूरी है. यानी सही लोगों के बीच रहना आपको तेजी से आगे बढ़ने में मदद करता है.

कॉलेजों में पढ़ाई का तरीका बदलने की जरूरत
Altman का मानना है कि कंप्यूटर साइंस की शिक्षा अब पुरानी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जब वे स्टैनफोर्ड में पढ़ते थे, तो क्लासरूम में सिखाई जा रही चीजें असल दुनिया से करीब 10 साल पीछे थीं. अब जब AI ने कोडिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को पूरी तरह बदल दिया है, तो यूनिवर्सिटीज को भी अपनी पढ़ाई का तरीका अपग्रेड करना चाहिए.

दूसरे टेक एक्सपर्ट्स भी सहमत
Altman की राय से कई टेक लीडर्स सहमत हैं. स्टैनफोर्ड प्रोफेसर और Google Brain के फाउंडर एंड्रयू एनजी (Andrew Ng) ने हाल ही में कहा कि कई कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट्स को जॉब नहीं मिल रही, क्योंकि उनकी यूनिवर्सिटीज ने अपने कोर्स को AI के नए दौर के हिसाब से अपडेट नहीं किया है. वहीं OpenAI के चेयरमैन Bret Taylor का मानना है कि कंप्यूटर साइंस पढ़ना अब पहले से भी ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यह सिर्फ कोड लिखना नहीं सिखाता, बल्कि सिस्टमेटिक और क्रिएटिव तरीके से सोचने की ट्रेनिंग देता है.

क्यों अभी का समय है सबसे सही
सैम ऑल्टमैन का साफ संदेश है — अगर आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो अभी शुरुआत करें. दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है, AI हर क्षेत्र में नया रूप ला रहा है, और जो लोग इसे समझेंगे, वही आने वाले भविष्य को दिशा देंगे. यह वक्त है खुद को अपग्रेड करने का, सीखने का और टेक्नोलॉजी के इस नए युग का हिस्सा बनने का.

Advertisement