वनप्लस 15 (OnePlus 15) को कल यानी 27 अक्टूबर 2025 को चीन में लॉन्च किया जाएगा. यह कंपनी का इस साल का सबसे बड़ा लॉन्च माना जा रहा है. पिछले साल आए OnePlus 13 के बाद यह अगला फ्लैगशिप फोन है. भारत में इसका लॉन्च कुछ महीनों बाद होने की उम्मीद है.हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके फीचर्स का पूरा खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक्स और टेक रिपोर्ट्स ने फोन की कई डिटेल्स पहले ही सामने ला दी हैं.
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 15 का डिज़ाइन काफी हद तक OnePlus 13 जैसा ही होगा. फोन के बैक में स्क्वोवल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसका फ्रेम नैनो-सिरेमिक मेटल से बना बताया जा रहा है, जो स्पेस-ग्रेड क्वालिटी का होगा. फोन को IP68 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी दोनों से सुरक्षित रहेगा. इसका वजन करीब 211 ग्राम और मोटाई सिर्फ 8.1mm बताई जा रही है, जो इसे स्लिम और प्रीमियम लुक देता है.
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
वनप्लस 15 में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट होगा. यह डिस्प्ले गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहद स्मूद एक्सपीरियंस देगा. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा- जो अब तक का सबसे एडवांस प्रोसेसर है. यह 4K वीडियो एडिटिंग, हाई-एंड गेमिंग, और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट है.
कैमरा फीचर्स में बड़ा अपग्रेड
रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 15 में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा- जिसमें एक प्राइमरी सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक टेलीफोटो लेंस शामिल होगा. यह कैमरा सिस्टम 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 120FPS पर सपोर्ट करेगा, यानी मोबाइल से ही सिनेमैटिक क्वालिटी के वीडियो शूट किए जा सकेंगे. नए कैमरा सिस्टम को Max Engine Camera System कहा जा रहा है, जो फोटो की क्वालिटी और कलर बैलेंस को और बेहतर बनाएगा.
बैरी और चार्जिंग फीचर्स
वनप्लस 15 की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. इसमें 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो मॉडरेट यूज़ में तीन दिन तक चल सकती है. फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होगा- जो OnePlus 13 में नहीं था.
भारत में लॉन्च और कीमत
फिलहाल यह फोन सिर्फ चीन में लॉन्च हो रहा है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और ग्लोबल मार्केट में इसका डेब्यू नवंबर के मध्य तक हो सकता है. इसकी कीमत भारत में ₹70,000 से ₹75,000 के बीच हो सकती है. यह प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में वनप्लस का मजबूत दावा पेश करेगा. दिलचस्प बात यह है कि 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पिछले मॉडल से थोड़ी कम बताई जा रही है, यानी ज्यादा परफॉर्मेंस, कम कीमत में.
क्या बनेगा सबसे पावरफुल OnePlus फोन?
अगर ये सभी फीचर्स सही साबित होते हैं, तो OnePlus 15 अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल और वैल्यू-फॉर-मनी फ्लैगशिप बन सकता है. बेहतर कैमरा, बड़ी बैटरी और नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर इसे बाकी ब्रांड्स से अलग पहचान दिला सकता है.