OnePlus 15 को लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन अब इसके अगले फोन OnePlus 16 से जुड़ी खबरें आने लगी हैं. ये फोन कंपनी का अगला बड़ा फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है. हाल ही में एक टिप्स्टर ने OnePlus 16 के कैमरा से जुड़ी कुछ अहम बातें शेयर की हैं, जिनकी चर्चा टेक जगत में हो रही है.
OnePlus 16 का कैमरा
लीक के अनुसार, OnePlus 16 में बहुत ही दमदार कैमरा दिया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो ये फोन Oppo और Vivo के आने वाले प्रीमियम फोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है.
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि OnePlus 16 और Oppo Find सीरीज के एक फोन में मेन और टेलीफोटो कैमरा मॉड्यूल एक जैसा हो सकता है. पहले भी ऐसा देखा गया है कि OnePlus और Oppo अपने कुछ फोन्स में कैमरा हार्डवेयर साझा करते हैं.
OnePlus 16 की लॉन्च टाइमलाइन
OnePlus 16 के लॉन्च में अभी काफी समय है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन को 2026 के आखिर तक पेश किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
OnePlus 15 के कैमरा फीचर्स
अगर OnePlus 15 की बात करें, तो इसमें कैमरा सेटअप पहले से अलग देखने को मिला है. इस बार कंपनी ने Hasselblad की जगह अपने नए इमेज प्रोसेसिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है.
फोन के पीछे तीन कैमरे दिए गए हैं:
50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
50 मेगापिक्सल का 3.5x टेलीफोटो लेंस
50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
OnePlus 16 में और क्या हो सकता है नया
लीक्स के अनुसार, OnePlus 16 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, लेकिन कैमरा सेंसर OnePlus 15 से अलग हो सकते हैं. डिस्प्ले को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 240Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है, जो स्क्रीन को काफी स्मूद बना सकता है. हालांकि, अभी तक प्रोसेसर, बैटरी क्षमता और फोन की पक्की लॉन्च डेट को लेकर कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है.
OnePlus 16 को लेकर जो जानकारियां सामने आई हैं, वे इसे एक पावरफुल और एडवांस स्मार्टफोन की ओर इशारा करती हैं. हालांकि, ये सभी बातें लीक और अटकलों पर आधारित हैं. असली तस्वीर तो फोन के आधिकारिक लॉन्च के बाद ही साफ होगी.