लंदन की टेक कंपनी Nothing अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite के लॉन्च के लिए तैयार है। ये डिवाइस 29 अक्टूबर को ग्लोबल लॉन्च हो रहा है। हालांकि भारत में यह लॉन्च बाद में हो सकता है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस फोन के लॉन्च की पुष्टि की है। लॉन्च के पहले ही इस नई डिवाइस का डिजाइन, कैमरा, स्पेसिफिकेशन आदि चर्चा में हैं, खासतौर पर इसकी पिछली पैनल पर नीचे स्थित LED लाइट जिसने सबका ध्यान खींचा है।
आइए डिटेल से जानते हैं इस मिड-रेंज फोन के बारे में अब तक जो जानकारी सामने आई है।
डिजाइन और लुक
Nothing Phone 3a Lite में कंपनी का ट्रांसपेरेंट डिजाइन जारी रहने वाला है, यानी पीछे का पैनल आंशिक रूप से अंदरूनी हिस्सा दिखा सकता है। साथ ही इस बार बैक पैनल के नीचे एक नई LED लाइट दिखाई दे रही है, जिसे नोटिफिकेशन इंडिकेटर के रूप में काम करती देखी जा रही है।
लीक्ड तस्वीरों के अनुसार फोन में फ्लैट साइड एजेस (flat edges), पतले सिमिट्रिकल बेज़ल्स (slim symmetrical bezels) और सेंट्रली अलाइंड (centrally aligned) ड्युअल-कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। रंगों में इस मॉडल को ब्लैक और व्हाइट वेरिएंट में उपलब्ध होने की संभावना है।
प्रमुख तकनीकी विशेषताएं (उम्मीदित)
इस फोन को चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें चार परफॉर्मेंस कोर 2.50GHz पर और चार एफिशिएंसी कोर 2.0GHz पर काम कर सकते हैं। यह मॉडल 8 GB RAM के साथ पेश हो सकता है और GPU के रूप में Mali-G615 MC2 की सम्भावना जताई जा रही है। सॉफ्टवेयर के रूप में यह out-of-the-box Android 15 रन कर सकती है।
कैमरे की बात करें तो इस मॉडल में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है, साथ एक सेकंडरी सेंसर के साथ। बैटरी लगभग 5000 mAh की हो सकती है तथा 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ।
लॉन्च तारीख एवं भारत में कीमत की संभावना
कंपनी ने घोषणा की है कि Nothing Phone 3a Lite का ग्लोबल लॉन्च 29 अक्टूबर को होगा, GMT 1:00 pm (भारत में शाम 6:30) के अनुसार। भारत में इस मॉडल के लिए कीमत लगभग ₹20,000 के आसपास रखने की उम्मीद है। हालांकि, भारत में इसे लॉन्च पहले तय नहीं किया गया है – जैसा कि पहले कुछ मॉडल्स के साथ हुआ था।