Nisaan Tekton SUV Launch Details : जापानी ऑटो कंपनी निसान ने भारत के SUV सेगमेंट में अपनी बड़ी एंट्री की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी ने अपनी नई SUV Nissan Tekton के नाम की आधिकारिक घोषणा करते हुए इसके प्रोडक्शन-रेडी मॉडल की पहली झलक भी शेयर की है. ये SUV भारत में C-सेगमेंट में पेश की जाएगी और इसका मुकाबला सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी पॉपुलर गाड़ियों से होगा.
Nissan Tekton का एक्सटीरियर डिजाइन इसे पहली ही नजर में एक मजबूत और रफ-टफ SUV का अहसास कराता है. SUV के फ्रंट में सपाट बोनट, फैली हुई LED DRLs, और वर्टिकल स्प्लिट हेडलैम्प्स इसे एक अग्रेसिव लुक देते हैं. इसके अलावा, रग्ड फ्रंट बंपर और बोल्ड ग्रिल डिजाइन इसे एक प्रॉपर SUV लुक देते हैं.
प्रीमियम रियर प्रोफाइल
पीछे की तरफ SUV में कनेक्टेड LED टेल-लाइट बार और चौकोर टेल लैंप्स दिए गए हैं, जो निसान की लेटेस्ट ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज को दिखाता हैं. इसके साथ ही, बड़ा रियर स्पॉइलर और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स SUV को एक प्रीमियम फिनिश देते हैं.
Nissan Tekton SUV Features : कार के फीचर्स
निसान टेक्टॉन का इंटीरियर भी उतना ही शानदार है जितना इसका बाहरी लुक. टीजर इमेज के मुताबिक, इसमें स्लीक और लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन, ब्रश्ड मेटल ट्रिम, और एंबिएंट लाइटिंग जैसी प्रीमियम डिटेल्स होंगी.
फीचर्स में शामिल हो सकते हैं:
बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
वेंटिलेटेड सीट्स
360-डिग्री कैमरा
ADAS टेक्नोलॉजी
प्रीमियम अपहोल्स्ट्री
ये ऑप्शन बनाएगा खास
Nissan Tekton को CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो आने वाली नई रेनॉल्ट डस्टर के साथ शेयर किया जाएगा. भारत में इसे पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. टॉप-स्पेक वेरिएंट में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम और संभवतः ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) तकनीक भी दी जा सकती है, जो इसे अपने सेगमेंट में और भी खास बना देगा.
Nissan Tekton SUV Launch Time : लॉन्च टाइमलाइन
इस नई SUV का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद C-सेगमेंट SUVs से होगा, जिनमें शामिल हैं:
Hyundai Creta
Kia Seltos
Maruti Grand Vitara
Toyota Hyryder
Nissan भारत में अगले दो सालों में कई नए मॉडल पेश करने की योजना बना रही है. Tekton के बाद कंपनी Renault Bigster के प्लेटफॉर्म पर आधारित एक 7-सीटर SUV भी लॉन्च कर सकती है. Tekton को 2026 के मध्य में भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी है.