WhatsApp ने आखिरकार iPhone यूजर्स के लिए वो सुविधा टेस्ट करना शुरू कर दी है जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था- मल्टी-अकाउंट सपोर्ट. ये फीचर उन यूजर्स के लिए खास है जो एक ही डिवाइस पर दो अलग-अलग WhatsApp नंबर चलाना चाहते हैं. अब ऐप से लॉगआउट करने या दो अलग-अलग ऐप इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी.
नया फीचर कैसे काम करेगा?
iOS के बीटा वर्जन 25.34.10.72 में टेस्टर्स को सेटिंग्स में एक नया Account List सेक्शन दिखाई दे रहा है. इसी जगह से यूजर अपने दूसरे अकाउंट को जोड़ सकते हैं और दोनों अकाउंट के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं.
इसका मतलब है कि अब दो नंबर चलाने के लिए न अलग फोन चाहिए, न WhatsApp बिजनेस ऐप. आप सीधे WhatsApp में ही दो अकाउंट इस्तेमाल कर पाएंगे.
दूसरा अकाउंट जोड़ने के तरीके
WhatsApp इस फीचर के साथ दूसरे अकाउंट को जोड़ने के लिए तीन ऑप्शन दे रहा है:
1. नया अकाउंट बनाना- अगर आपके पास दूसरा नंबर है तो उसके लिए नया WhatsApp अकाउंट बनाया जा सकता है.
2. पहले से मौजूद अकाउंट जोड़ना- चाहे वो अकाउंट किसी और फोन पर चल रहा हो या WhatsApp Business में, उसे भी यहां लिंक किया जा सकता है.
3. QR कोड स्कैन कर लिंक करना- Companion मोड में दूसरे डिवाइस के अकाउंट को QR कोड के जरिए जोड़ा जा सकता है.
अकाउंट जोड़ने के बाद चैट्स और सेटिंग्स अपने आप सिंक हो जाती हैं, जिससे दोनों नंबर संभालना आसान हो जाता है.
हर अकाउंट की सेटिंग रहेगी अलग
WhatsApp ने ये सुनिश्चित किया है कि दोनों अकाउंट बिल्कुल अलग तरीके से काम करें. इन सब चीजों का डेटा अलग रहेगा:
चैट हिस्ट्री
बैकअप
नोटिफिकेशन टोन
प्राइवेसी सेटिंग्स (जैसे Last Seen, प्रोफाइल फोटो आदि)
मीडिया डाउनलोड सेटिंग
यहां तक कि एक अकाउंट में म्यूट की गई चैट का असर दूसरे अकाउंट पर नहीं पड़ेगा.
नोटिफिकेशन होंगे और भी साफ
अगर कोई अकाउंट एक्टिव नहीं है, तब भी उस पर आने वाला मैसेज नोटिफिकेशन में दिखेगा. नोटिफिकेशन में ये भी साफ लिखा होगा कि मैसेज किस अकाउंट पर आया है. इससे यूजर को तुरंत समझ आ जाएगा कि किस प्रोफाइल पर जाना है.
किसके लिए खास है ये फीचर?
ये फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी माना जा रहा है जो ऑफिस और पर्सनल नंबर अलग रखना चाहते हैं, लेकिन एक ही फोन पर सब संभालना चाहते हैं.
उम्मीद है कि ये फीचर जल्द ही सभी iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.