Instagram लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स पेश कर रहा है। अब कंपनी एक ऐसा फीचर लेकर आई है जो खास तौर पर Reels देखने वालों के लिए बनाया गया है। इस नए अपडेट में यूज़र्स को मिलेगा Watch History (वॉच हिस्ट्री) का विकल्प। इसका मतलब है कि अब आप पहले देखे गए Reels वीडियो को दोबारा आसानी से ढूंढ सकेंगे। पहले अगर आपने कोई रील देखी थी और बाद में उसे फिर से देखने की कोशिश की, तो अक्सर वह नहीं मिल पाती थी। लेकिन अब यह परेशानी खत्म हो जाएगी।
YouTube जैसी सुविधा अब Instagram पर
अब तक यह सुविधा सिर्फ YouTube जैसी वीडियो साइट्स पर उपलब्ध थी, जहां यूज़र्स अपने पुराने देखे गए वीडियो दोबारा देख सकते हैं। Instagram ने भी अब अपने यूज़र्स की बात सुनी है और उसी दिशा में कदम बढ़ाया है। अब यह प्लेटफॉर्म भी आपको आपकी पुरानी रील्स हिस्ट्री दिखाएगा ताकि आप उन वीडियो को फिर से देख सकें जो आपको पसंद आए थे या जिनको आप सेव करना भूल गए थे।
Watch History कैसे काम करेगा?
Instagram के इस नए फीचर के तहत आपको एक Watch History टैब मिलेगा, जो शायद Reels सेक्शन में ही होगा। यह फीचर पूरी तरह से फ्री है और इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत नहीं है। हालांकि, यह अपडेट धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचेगा, इसीलिए अगर अभी तक आपको यह फीचर नहीं दिखा है, तो कुछ दिनों या हफ्तों में आपके अकाउंट में यह उपलब्ध हो जाएगा।
Watch History से क्या-क्या कर पाएंगे?
Instagram के प्रमुख Adam Mosseri ने बताया कि यह फीचर सिर्फ देखने की हिस्ट्री दिखाने तक सीमित नहीं रहेगा। यूज़र्स अपनी हिस्ट्री को तारीख (date) या देखने के समय (recency) के आधार पर सर्च कर सकेंगे। इसका मतलब है कि अगर आप याद कर सकें कि आपने कोई खास रील किस दिन या लगभग कब देखी थी, तो उसे आसानी से खोजा जा सकता है।
साथ ही, आप उस क्रिएटर (creator) के नाम से भी रील्स सर्च कर सकते हैं, जिसने वह वीडियो पोस्ट किया था।इससे आप सीधे उसके प्रोफाइल पर जाकर वही रील्स दोबारा देख पाएंगे।
Instagram का नया लक्ष्य – Reels पर फोकस
Instagram का यह कदम साफ तौर पर दिखाता है कि कंपनी अब खुद को एक Reels-First प्लेटफॉर्म के रूप में बदलना चाहती है। छोटे वीडियो अब सोशल मीडिया की सबसे बड़ी जरूरत बन चुके हैं, और इसी कारण Instagram लगातार Reels में नए फीचर्स जोड़ रहा है। भारत में इस फीचर की टेस्टिंग कुछ यूज़र्स के साथ शुरू हो चुकी है। आने वाले महीनों में इसे सभी के लिए पब्लिक रिलीज के रूप में लॉन्च किया जाएगा।
क्यों जरूरी है यह फीचर?
पहले यूज़र्स को पुराने Reels देखने के लिए अलग-अलग ट्रिक्स अपनानी पड़ती थीं, जैसे कि दोस्तों को शेयर करके बाद में ढूंढना। लेकिन अब Watch History के साथ यह प्रक्रिया बहुत आसान हो जाएगी। यह फीचर न केवल यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा, बल्कि प्लेटफॉर्म पर लोगों के बिताए जाने वाले समय (watch time) को भी बढ़ाएगा। इससे जाहिर है कि Instagram को भी फायदा होगा – ज्यादा व्यूज़, ज्यादा विज्ञापन और ज्यादा कमाई।