Home > tech auto > Epson ने मचाया धमाल! अब सिर्फ 13 पैसे में होगी प्रिंटिंग! जानिए नए EcoTank प्रिंटर्स की कीमत और फीचर्स

Epson ने मचाया धमाल! अब सिर्फ 13 पैसे में होगी प्रिंटिंग! जानिए नए EcoTank प्रिंटर्स की कीमत और फीचर्स

इन प्रिंटरों को खासतौर पर छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMBs) और कॉर्पोरेट ऑफिसों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां ज्यादा मात्रा में प्रिंटिंग की जरूरत होती है लेकिन कम लागत में. पिछले एक दशक से Epson का EcoTank सीरीज़ भारत में इंक टैंक प्रिंटर मार्केट में अग्रणी रही है.

By: Renu chouhan | Last Updated: October 28, 2025 2:49:23 PM IST



Epson India ने अपने लोकप्रिय EcoTank प्रिंटर पोर्टफोलियो में तीन नए मॉडल जोड़े हैं — L6360, L6370 और L6390. इन प्रिंटरों को खासतौर पर छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMBs) और कॉर्पोरेट ऑफिसों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां ज्यादा मात्रा में प्रिंटिंग की जरूरत होती है लेकिन कम लागत में. पिछले एक दशक से Epson का EcoTank सीरीज़ भारत में इंक टैंक प्रिंटर मार्केट में अग्रणी रही है, और अब ये नए मॉडल उसी सफलता को मिड-रेंज कैटेगरी में आगे बढ़ाते हैं.

भारत में कीमत और उपलब्धता
Epson ने इन तीनों मॉडलों को पूरे भारत में ऑथराइज्ड पार्टनर्स, रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से उपलब्ध कराया है. हालांकि कंपनी ने अभी अलग-अलग मॉडल की कीमतें घोषित नहीं की हैं, लेकिन बताया गया है कि ये प्रिंटर मिड-रेंज बिजनेस सेगमेंट के लिए हैं- जहां कंपनियां कम रनिंग कॉस्ट और सस्टेनेबिलिटी (पर्यावरण संतुलन) को प्राथमिकता देती हैं, ना कि सिर्फ शुरुआती खरीद कीमत को.

शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस
* प्रिंटिंग कॉस्ट: ब्लैक प्रिंट सिर्फ 13 पैसे प्रति पेज और कलर प्रिंट 43 पैसे प्रति पेज से शुरू.
* हाई यील्ड: एक बार रिफिल करने पर 8,500 ब्लैक प्रिंट और 6,500 कलर प्रिंट तक मिल सकते हैं.
* टेक्नोलॉजी: इन प्रिंटरों में Epson Heat-Free Technology का इस्तेमाल किया गया है,
  जो बिजली की खपत को घटाती है, मशीन को ओवरहीटिंग से बचाती है और इको-फ्रेंडली प्रिंटिंग सुनिश्चित करती है.
* स्पीड: प्रिंट स्पीड 18 ipm (ISO) तक है.

कनेक्टिविटी और एडवांस्ड फीचर्स
सभी मॉडल्स में आधुनिक कनेक्टिविटी ऑप्शंस मौजूद हैं- USB, Wi-Fi, Wi-Fi Direct और Ethernet. साथ ही, ऑटोमेटिक डुप्लेक्स प्रिंटिंग (दोनों साइड से प्रिंटिंग) का फीचर भी सभी में दिया गया है.

* L6370 मॉडल: इसमें डुप्लेक्स स्कैनिंग और ऑटो डॉक्यूमेंट फीडर (ADF) दिया गया है.
* L6390 मॉडल: इसमें स्कैनिंग के साथ-साथ फैक्स फीचर भी जोड़ा गया है.

Epson ने बताया कि यह सीरीज़ उन ऑफिसों और डिपार्टमेंट्स के लिए सबसे उपयुक्त है जहां लगातार प्रिंटिंग होती है और कॉस्ट-पर-पेज को कंट्रोल में रखना जरूरी होता है.

पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी
Epson का कहना है कि इन नए EcoTank प्रिंटरों के जरिए कंपनी का लक्ष्य है कि सस्टेनेबल (सतत) प्रिंटिंग सॉल्यूशंस को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए. कंपनी अब तक दुनिया भर में 90 मिलियन से अधिक EcoTank प्रिंटर बेच चुकी है, जिनमें से 8 मिलियन यूनिट्स सिर्फ भारत में हैं. इन नए मॉडलों के जरिए Epson उन व्यवसायों को टारगेट कर रहा है जो कम ऑपरेटिंग कॉस्ट, ज्यादा प्रोडक्टिविटी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं. इस लॉन्च के साथ, Epson ने फिर साबित किया है कि EcoTank सीरीज़ भारत में लो-कॉस्ट, हाई-वॉल्यूम और मल्टीफंक्शनल ऑफिस प्रिंटिंग के लिए सबसे बेहतर समाधान है.

Advertisement