Home > tech auto > Apple ने भारत में किया इतना बड़ा खेला… देखकर चिड़ जाएगा चीन! खोल दिया नौकरियों का पिटारा

Apple ने भारत में किया इतना बड़ा खेला… देखकर चिड़ जाएगा चीन! खोल दिया नौकरियों का पिटारा

कंपनी अपने लोकप्रिय AirPods को अब भारत में ही बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चर करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए Apple की मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर कंपनी Foxconn Interconnect Technology (FIT) ने हैदराबाद के पास अपनी फैक्ट्री को एक्सपैंड करना शुरू कर दिया है.

By: Renu chouhan | Last Updated: October 28, 2025 2:49:27 PM IST



Apple अब भारत में अपने “Make in India” मिशन को और आगे बढ़ाने जा रहा है. कंपनी अपने लोकप्रिय AirPods को अब भारत में ही बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चर करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए Apple की मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर कंपनी Foxconn Interconnect Technology (FIT) ने हैदराबाद के पास अपनी फैक्ट्री को एक्सपैंड करना शुरू कर दिया है. यह कदम भारत में Apple की बढ़ती रणनीति का हिस्सा है.

हैदराबाद की फैक्ट्री में तेज़ी से बढ़ेगा प्रोडक्शन
हैदराबाद के कोंगारा कलां (Kongara Kalan) इलाके में स्थित यह फैक्ट्री अप्रैल 2025 में ही कमर्शियल प्रोडक्शन में आई थी. लेकिन अब AirPods की ग्लोबल डिमांड बढ़ने के कारण Apple यहां उत्पादन को दोगुना करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लांट की मासिक प्रोडक्शन कैपेसिटी अभी करीब 1 लाख यूनिट है, जिसे आने वाले महीनों में बढ़ाकर 2 लाख यूनिट प्रति माह करने की योजना है. इसके लिए FIT पांच नई प्रोडक्शन लाइनों को अपग्रेड कर रही है और कुछ मशीनें वियतनाम से भारत शिफ्ट की जा रही हैं.

रोजगार के नए अवसर
इस विस्तार के साथ हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए मौके बनेंगे. वर्तमान में इस फैक्ट्री में लगभग 2,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन अगले 6 से 8 महीनों में यह संख्या बढ़कर 5,000 तक पहुंच सकती है. इस प्रोजेक्ट में लगभग ₹4,800 करोड़ का निवेश किया गया है, जिसमें से ₹3,000 करोड़ से अधिक पहले ही खर्च हो चुके हैं. यह निवेश भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

चीन पर निर्भरता घटा रहा है Apple
पिछले कुछ वर्षों में Apple लगातार अपनी चीन पर निर्भरता कम कर रहा है. अब कंपनी ने भारत में अपने प्रोडक्शन नेटवर्क को Foxconn, Pegatron और Wistron जैसी कंपनियों के साथ मिलकर बढ़ाया है. इसका नतीजा साफ दिख रहा है- साल 2025 की पहली छमाही में Apple ने भारत से लगभग $10 बिलियन (लगभग ₹83,000 करोड़) के iPhones एक्सपोर्ट किए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 75% ज़्यादा है.

लोकेशन बनी सबसे बड़ी ताकत
हैदराबाद की यह फैक्ट्री एयरपोर्ट से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे इसका उपयोग न सिर्फ देश के अंदर सप्लाई के लिए बल्कि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में एक्सपोर्ट के लिए भी किया जा सकेगा. इससे ट्रांसपोर्ट कॉस्ट और टाइम दोनों की बचत होगी.

Apple की बढ़ती रणनीति और भारत का फायदा
हालांकि Apple और Foxconn की ओर से इस एक्सपैंशन पर अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कदम भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए गेम-चेंजर साबित होगा. यह कदम न केवल Apple की सप्लाई चेन को मजबूत करेगा, बल्कि भारत में हाई-टेक प्रोडक्शन और स्किल डेवलपमेंट के नए अवसर भी खोलेगा. यानी आने वाले समय में भारत ग्लोबल टेक हब बनने की दिशा में और आगे बढ़ेगा.

Advertisement