Categories: टेक - ऑटो

iPhone 17 तो बुक कर लिया… लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी स्क्रीन टूटने पर कितना आएगा खर्चा? यहां जानिए

एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज़ iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air की रिपेयर और सर्विस कॉस्ट की लिस्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है.

Published by Renu chouhan

एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज़ iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air की रिपेयर और सर्विस कॉस्ट की लिस्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है. यह घोषणा एप्पल के हाल ही में हुए “Awe Dropping” इवेंट के बाद की गई है. प्री-ऑर्डर की शुरुआत हो चुकी है और 19 सितंबर से इनकी बिक्री दुनिया भर में शुरू हो जाएगी. भारत में जो लोग नया आईफोन लेने का सोच रहे हैं, उनके लिए यह लिस्ट काफी काम की है, क्योंकि इसमें बताया गया है कि अगर फोन खराब होता है तो उसकी सर्विस और रिपेयर पर कितना खर्च आएगा.

भारत में क्यों है खास यह लिस्ट
भारत में स्मार्टफोन रिपेयरिंग का खर्चा लगातार बढ़ रहा है, खासकर प्रीमियम फोन्स का. ऐसे में एप्पल की ओर से जारी की गई यह कॉस्ट लिस्ट ग्राहकों को पहले से अंदाज़ा देती है कि बैटरी, डिस्प्ले, बैक ग्लास या कैमरा रिपेयर करवाने पर कितना खर्च आएगा. इसके साथ ही एप्पल ने यह भी साफ़ किया है कि जिनके पास AppleCare+ प्लान है, उनके लिए रिपेयर कॉस्ट काफी कम होगी.

बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत
अगर बैटरी बदलनी पड़े तो iPhone 17 की बैटरी बदलने का खर्च 9,800 रुपये है. वहीं, iPhone 17 Pro, Pro Max और iPhone Air की बैटरी बदलवाने पर 11,800 रुपये देने होंगे. हालांकि, अगर आपके पास AppleCare+ है और बैटरी की क्षमता 80% से कम हो चुकी है, तो बैटरी बिल्कुल फ्री बदली जाएगी.

स्क्रीन रिपेयर का भारी खर्च
आईफोन की स्क्रीन टूटना सबसे कॉमन समस्या है और इसका खर्चा भी सबसे ज्यादा है. iPhone 17, 17 Pro और iPhone Air की स्क्रीन बदलने पर 32,900 रुपये लगेंगे. वहीं, iPhone 17 Pro Max की स्क्रीन बदलने पर 38,900 रुपये देने होंगे. अगर स्क्रीन और बैक ग्लास दोनों बदलवाने हों तो खर्च और बढ़ जाता है. इस स्थिति में iPhone 17, 17 Pro और Air के लिए 40,500 रुपये और iPhone 17 Pro Max के लिए 46,800 रुपये लगेंगे. वहीं, AppleCare+ लेने वाले ग्राहकों को सिर्फ़ 2,500 रुपये स्क्रीन और बैक ग्लास रिपेयर के लिए देने होंगे.

Related Post

बैक ग्लास और कैमरा रिपेयर
सभी मॉडल्स में बैक ग्लास बदलने का खर्च 14,900 रुपये है. कैमरे की रिपेयरिंग में भी बड़ा अंतर है. iPhone 17 और Air का कैमरा रिपेयर 16,900 रुपये में होगा, जबकि iPhone 17 Pro और Pro Max का कैमरा रिपेयर 25,900 रुपये में होगा. अगर आपके पास AppleCare+ है तो बैक ग्लास रिपेयर केवल 2,500 रुपये में और कैमरा रिपेयर 8,900 रुपये में हो जाएगा.

ज्यादा नुकसान की स्थिति में रिपेयर कॉस्ट
अगर फोन को बड़ा नुकसान हुआ है, तो रिपेयर कॉस्ट और भी ज्यादा हो जाती है. iPhone 17 का खर्च 66,500 रुपये, iPhone Air का 81,900 रुपये, और iPhone 17 Pro तथा Pro Max का खर्च 89,900 रुपये है. जबकि AppleCare+ यूज़र्स के लिए इतनी बड़ी रिपेयरिंग पर भी केवल 8,900 रुपये का चार्ज लगेगा.

AppleCare+ क्यों है फायदेमंद
एप्पल ने साफ़ कहा है कि यह कीमतें सिर्फ़ उन ग्राहकों के लिए हैं जिनके पास AppleCare+ नहीं है. जिनके पास यह प्लान है, उन्हें रिपेयरिंग पर बहुत कम खर्च करना पड़ेगा. ऐसे में जो भी ग्राहक नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए AppleCare+ एक फायदेमंद निवेश साबित हो सकता है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026