Home > खेल > World Test Championship: द.अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद अब भी कैसे WTC FINAL में पहुंच सकता है INDIA? जानिए पूरा समीकरण

World Test Championship: द.अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद अब भी कैसे WTC FINAL में पहुंच सकता है INDIA? जानिए पूरा समीकरण

World Test Championship Points Table: गुवाहाटी में सीरीज़ गंवाना और 408 रनों से हार जाना इन दोनों फैक्टर्स ने भारतीय टीम को काफी नुकसान पहुंचाया है. अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने लिए क्या करना होगा चलिए जानते हैं?

By: Pradeep Kumar | Published: November 26, 2025 6:25:08 PM IST



WTC Qualificataion Scenerio: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ करारी हार के बाद अब टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है. द.अफ्रीका के खिलाफ मिली 408 रनों की हार के बाद अब भारतीय टीम अंक तालिका में पाँचवें नंबर पर पहुँच गई है. गुवाहाटी में सीरीज़ गंवाना और 408 रनों से हार जाना इन दोनों फैक्टर्स ने भारतीय टीम को काफी नुकसान पहुंचाया है. अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए लगभग सभी मैच जीतने होंगे. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे इस करारी हार के बावजूद भी टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है.

कैसा है अंकतालिका का हाल? 

गुवाहाटी टेस्ट में हार के बाद अंकतालिका में भारत की स्थिति साफ हो गई है. भारतीय टीम अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है. भारत ने अभी तक 9 मैचों खेले हैं इसनें में  4 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ हासिल किया है. भारत का विनिंग परसेंटेज़  48.15% फीसदी है. भारतीय टीम अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान से भी पीछे है. 

अब कैसे WTC के फाइनल में पहुंचेगा भारत?

भारत के पास इस साइकल में अभी 9 टेस्ट मैच बाकी हैं. मौजूदा स्थिति में 52 अंकों के साथ टीम इंडिया अभी भी WTC के फाइनल में जगह बना सकती है. पिछली WTC प्रतियोगिताओं पर नज़र डालें तो फाइनल में जगह बनाने के लिए टीमों को आमतौर पर 55% से 65% के बीच विनिंग परसेंटेज़ की जरुरत पड़ती है. इसका मतलब है कि भारत को बाकी बचे 9 मुकाबलों में से कम से कम 6 या 7 जीत हासिल करनी होगीऔर अब किसी भी सीरीज़ में हार की गुंजाइश लगभग ना के बराबर.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir Resigns: गौतम गंभीर के इस्तीफे पर खत्म हुआ सस्पेंस, हेड कोच ने खुद दिया बड़ा बयान

ऐसे में टीम इंडिया अभी भी WTC के फाइनल में जगह बना सकती है, लेकिन ये इतना भी आसान नहीं होगा. क्योंकि गुवाहाटी में मिली 408 रनों की रिकॉर्ड हार ने भारतीय टीम की मुश्किलों को तो बढ़ाया ही है. साथ ही साथ ये भी दिखा दिया है कि भारतीय टीम को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. 

WTC POINTSTABLE

ये भी पढ़ें- IND vs SA: ये इसी लायक हैं… गुवाहाटी में भी बल्लेबाज़ों ने करवाया बंटाधार, टीम इंडिया को सीरीज़ में मिली करारी हार

Advertisement