Home > खेल > WCL2025: सोने की जर्सी पहन क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरी ये टीम, देखते रह गए सभी दर्शक…कीमत जान उड़ जाएंगे आपके भी होश

WCL2025: सोने की जर्सी पहन क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरी ये टीम, देखते रह गए सभी दर्शक…कीमत जान उड़ जाएंगे आपके भी होश

18 Carat Gold Jersey: वेस्टइंडीज लीजेंड्स की यह सोने की जर्सी दुबई के लॉरेंज ग्रुप ने चैनल 2 ग्रुप के साथ मिलकर बनाई है। वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के पहले मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज इसे पहने नजर आए।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 20, 2025 4:56:09 PM IST



18 Carat Gold Jersey: समय के साथ क्रिकेट के मैदान पर कई बदलाव देखने को मिले हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए नई चीजें जोड़ी गईं। इसके अलावा टीमों की जर्सी भी बदलती नजर आईं। अब इसी कड़ी में इंग्लैंड में चल रही लीजेंड्स लीग में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सभी को चौंका दिया है।

दरअसल, लीजेंड्स लीग में दिग्गज टीम वेस्टइंडीज चैंपियंस ने कुछ ऐसा किया है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है। वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी पहनने वाली टीम बन गई है। क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और क्रिस गेल ने इस जर्सी को लॉन्च किया है।

18 कैरेट सोने से डिजाइन की गई जर्सी

रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज चैंपियंस की इस जर्सी को 18 कैरेट सोने से डिजाइन किया गया है। वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम इस जर्सी को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में पहनकर खेलते हुए दिखेंगे जिसका आगाज आज हो चुका है।

3 लाख है जर्सी की कीमत 

वेस्टइंडीज लीजेंड्स की यह सोने की जर्सी दुबई के लॉरेंज ग्रुप ने चैनल 2 ग्रुप के साथ मिलकर बनाई है। वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के पहले मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज इसे पहने नजर आए। यह जर्सी वेस्टइंडीज के दिग्गजों – सर क्लाइव लॉयड से लेकर क्रिस और आधुनिक दिग्गजों – के सम्मान में बनाई गई है।

वेस्टइंडीज टीम की यह जर्सी खास तौर पर 18 कैरेट सोने से बनाई गई है। यह जर्सी 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के संस्करणों में उपलब्ध है। कई रिपोर्ट्स में इस जर्सी की कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है। यह क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी बन गई है और टूर्नामेंट खेल रही बाकी टीमों के लिए चर्चा का विषय बन गई है।

पहला मैच हारी वेस्टइंडीज चैंपियंस 

वेस्टइंडीज चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच मैच टाई रहा और फिर दक्षिण अफ्रीका ने बाउल आउट में जीत हासिल की। बारिश के कारण मैच 11-11 ओवर का खेला गया। वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 11 ओवर में 79 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को 80 रन बनाने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सालों पहले क्रिकेट में सुपर ओवर का नियम नहीं था।

अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, भारतीय प्रशंसकों की नाराजगी के बाद WCL ने लिया फैसला, पाकिस्तानी क्रिकेटरों में पसर गया मातम

Advertisement