Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलते हुए नज़र आएंगे विराट कोहली. विराट कोहली ने दिल्ली एवं ज़िला क्रिकेट संघ (DDCA) को बताया की वो विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे. DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, ‘विराट ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है, और हमें उम्मीद है कि वे दिल्ली के लिए खेलेंगे.’ विजय हज़ारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू हो रही है और कोहली ने खुद राज्य संघ के अधिकारियों को फोन कर बताया कि वो ग्रुप स्टेज में उपलब्ध रहेंगे. पहले खबर ये थी कि विराट कोहली इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, लेकिन अब उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलने का मन बना लिया है.
15 साल के बाद खेलेंगे कोहली
विराट कोहली 15 सालों के बाद विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलते हुए नज़र आएंगे. इससे पहले कोहली ने साल 2010 में इस टूर्नामेंट में शिरकत की थी. 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिल्ली अपना पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ अलूर में खेलेगी. अब ये देखना होगा कि विराट सभी 7 ग्रुप मैच खेलते हैं या फिर वर्कलोड देखते हुए कुछ मैच में ही खेलने का फैसला लेते है. टीम इंडिया को अगली वनडे सीरीज़ अगले साल यानि की जनवरी में खेलनी है. भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी. ये सीरीज़ 11 जनवरी से शुरू होगी. ऐसे में इस बात की उम्मीद कम ही है कि विराट विजय हज़ारे ट्रॉफी के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलेंगे. वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम के कैंप में शामिल हो सकते हैं. इसी वजह से माना जा रहा है कि कोहली शायद 4–5 मैच ही खेलेंगे, हालांकि अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
कोहली ने मानी BCCI की बात
BCCI ने इस साल जनवरी से खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी खेलना होगा. इसी वजह से इस साल विराट और रोहित दोनों ने रणजी ट्रॉफी में भी एक-एक मैच खेला था. अब जब दोनों खिलाड़ी 2027 ODI वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं, उन्हें विजय हज़ारे ट्रोफ़ी जैसे टूर्नामेंट में नियमित रूप से हिस्सा लेना होगा. विराट की तरह रोहित शर्मा भी मुंबई के लिए खेलने की संभावना में हैं, हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- IPL 2026 MINI AUCTION: मैक्सवेल और रसेल OUT, अब इन 3-3 तूफानी ऑलराउंडर्स पर लगेगी 15 करोड़ की बोली!
दिल्ली की टीम को मिलेगा बड़ा फायदा!
विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली का ग्रुप थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि आंध्र प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, ओडिशा, सर्विसेज़, रेलवे और हरियाणा की टीमें एक साथ हैं. ऐसे मे विराट की मौजूदगी से दिल्ली की टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.
Virat Kohli, Vijay Hazare Trophy 2025, Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy,

