Vaibhav Suryavanshi In Edgbaston: भारतीय अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए वैभव सूर्यवंशी इस दौरान वैभव गुरुवार को एजबेस्टन में टीम के साथ नजर आए। वैभव अंडर-19 टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ सीनियर भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच देखने पहुंचे थे। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रनों की पारी खेली।
एजबेस्टन पहुंचे वैभव सूर्यवंशी
वैभव अंडर-19 भारतीय टीम के साथ भारत-इंग्लैंड मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे थे। BCCI ने इसका वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इस दौरान सभी खिलाड़ी गिल की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते नजर आए। वैभव पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच देखने पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान का अपना अनुभव भी शेयर किया।
वैभव ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है, मैं पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच देख रहा हूं, मैं देख रहा हूं कि खेल कैसा चल रहा है, बहुत अच्छा लग रहा है, हम सभी मैच देखने आए थे।” वैभव ने गिल को रोल मॉडल बताया। वैभव ने गिल की भी तारीफ की। वैभव ने कहा, “मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिल रही है, क्योंकि वह हमारे लिए रोल मॉडल हैं।” वैभव ने आगे कहा, “हर कोई अपने देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलने का सपना देखता है।”
Future watching the present 👌
India U19’s Day Out at Edgbaston! 😊#TeamIndia | #ENGvINDhttps://t.co/sceeygwmhb
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
दर्द से चीख पड़े Shubman Gill! टल गया बड़ा हादसा, सिर पर लगी गेंद
इंग्लैंड में वैभव की मचा धमाकेदार बल्लेबाजी
14 वर्षीय वैभव भारतीय अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हैं। जहां उन्हें 5 वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक तीन वनडे मैच खेले जा चुके हैं। तीनों ही मैचों में वैभव ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है। पहले मैच में वैभव ने महज 19 गेंदों पर 48 रन बनाए। दूसरे मैच में वैभव ने 34 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। तीसरे मैच में वैभव ने अर्धशतक जड़ा। वैभव ने करीब 278 की स्ट्राइक रेट से महज 31 गेंदों पर 86 रन बनाए।
Prasidh Krishna बने रन मशीन! टेस्ट में दिखाए टी-20 वाले करतब, फैंस ने जमकर किया ट्रोल