Team India Record At Old Trafford: भारत-इंग्लैंड के बीच पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैच हो चुके हैं। इंग्लैंड की टीम सीरीज़ में 2-1 से आगे है। अब सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। पर बुरी खबर यह है कि इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। भारतीय टीम इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2014 में इस मैदान पर मैच खेला था, जहाँ इंग्लैंड ने उसे बुरी तरह हराया था।
89 साल से नहीं मिली जीत
टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 89 साल से जीत हासिल नहीं की है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहली बार साल 1936 में मैच खेला था। टीम इंडिया इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही थी। भारतीय टीम ने अब तक इस मैदान पर कुल 9 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। टीम इंडिया इस मैदान पर 4 मैच हार चुकी है। वहीं, 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।
आखिर मैच में मिली बुरी हार
भारत और इंग्लैंड आखिरी बार इस मैदान पर साल 2014 में आमने-सामने हुए थे। इस मैच में इंग्लैंड ने एक पारी में 367 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया दोनों पारियों को मिलाकर भी 367 रन नहीं बना पाई थी। भारतीय टीम यह मैच एक पारी और 54 रनों से हार गई थी।
चौथा टेस्ट कब और कहां भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, जानें मुकाबले की से जुड़ी हर डिटेल
इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। लेकिन एजबेस्टन मैदान पर इससे पहले यह टीम कभी नहीं जीती थी, लेकिन इस सीरीज़ में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। इस बार भारतीय टीम ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर यह कारनामा दोहराने की कोशिश करेगी।