T20 World Cup 2026 Schedule Announcement: टी20 विश्व कप 2026 को लेकर तैयारी तेज हो गई है. ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित करने वाले हैं. फरवरी 2026 में होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट का इंतजार फैंस अभी से कर रहे हैं, खासकर भारत–पाकिस्तान मैच की तारीख जानने को लेकर उत्सुकता ज्यादा है. आईसीसी आज इसके पूरे शेड्यूल की घोषणा करने जा रहा है.
लाइव प्रसारण कब होगा?
टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान 25 नवंबर को शाम 6:30 बजे किया जाएगा.
टीवी पर इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा.
मोबाइल या लैपटॉप पर देखने के लिए फैंस जियोसिनेमा/हॉटस्टार प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं.
इसकी वेब साइट पर भी लाइव स्ट्रीम उपलब्ध रहेगी.
इस प्रसारण कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नाम दिखाई देंगे. पूर्व टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज.
कहां खेले जाएंगे मैच?
आईसीसी इस टूर्नामेंट को कुल 8 मैदानों पर कराने की योजना बना रही है. इनमें से:
5 स्टेडियम भारत में,
3 स्टेडियम श्रीलंका में होंगे,
भारत के संभावित 5 मैदान:
1. कोलकाता
2. दिल्ली
3. अहमदाबाद
4. मुंबई
5. चेन्नई
फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है. हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार यदि पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल कोलंबो में करवाया जा सकता है.
कौन-कौन टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं?
अब तक 20 टीमों ने टूर्नामेंट के लिए जगह पक्की कर ली है. ये टीमें हैं: भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, ओमान और यूएई.
कुल कितने ग्रुप होंगे?
सभी टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा जाएगा. ग्रुप चरण के मुकाबलों के बाद टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर नॉकआउट मैच खेले जाएंगे.
टी20 विश्व कप 2026 क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है. भारत और श्रीलंका में होने वाला ये संयुक्त आयोजन कई नए अनुभव लेकर आएगा. शेड्यूल की घोषणा के बाद ये साफ हो जाएगा कि भारत–पाकिस्तान मैच कब खेला जाएगा और फाइनल की मेजबानी किस शहर को मिलेगी.