SL vs BAN 1st ODI: 2 जुलाई को खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 77 रनों से करारी हार थमाई। लेकिन श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बीच हड़कंप मच गया। दरअसल मैदान में करीब 6 फीट लंबा सांप घुस आया। इस दौरान खिलाड़ी खेल रहे थे, लेकिन सांप को देखकर सभी कुछ देर के लिए मैच रुक गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खराब शुरुआत के बाद कुसल मेंडिस ने 45 की अच्छी पारी खेली, कप्तान चरिथ असलंका ने शानदार शतक बनाया। उन्होंने 106 रनों की पारी में 4 छक्के और 6 चौके लगाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 244 रन बनाए।
सांप मैदान में घुसा
यह घटना उस वक्त की है जब बांग्लादेश की पारी का तीसरा ओवर चल रहा था। सांप मैदान में घुसा, जिसे कैमरे ने कैद कर लिया। मैदान पर रेंगता हुआ यह सांप तेजी से पिच की ओर बढ़ रहा था, कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा। बता दें कि इससे पहले भी श्रीलंका में ऐसा ही सांप मैदान में घुसा था। कुछ दिन पहले एक मैच के दौरान एक सपेरे को भी कैमरे में कैद किया गया था।
#snake #Cricket pic.twitter.com/Y5KMfE94aZ
— ABHISHEK PANDEY (@anupandey29) July 3, 2025
बहरहाल इस मैच को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहला वनडे 77 रनों से जीत लिया। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार 5 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच 8 जुलाई को खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच शुभमन गिल के लिए बुरी खबर! ICC ने दिया झटका, ऋषभ पंत को इनाम