Home > खेल > Sanju Samson vs Ravindra Jadeja: CSK को ये डील कराएगी मोटा फायदा या पहुंचाएगी बड़ा नुकसान? जानिए इस ट्रेड से जुड़ी पूरी जानकारी

Sanju Samson vs Ravindra Jadeja: CSK को ये डील कराएगी मोटा फायदा या पहुंचाएगी बड़ा नुकसान? जानिए इस ट्रेड से जुड़ी पूरी जानकारी

IPL 2026: CSK की टीम संजू सैमसन को अपने बेड़े में शामिल करना चाहती है. इसी वजह से अब वो रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर को छोड़ने पर विचार कर रही है. अगर ये डील हो जाती है तो CSK के लिए ये डील फायदे का सौदा है फिर नुकसान का?

By: Pradeep Kumar | Last Updated: November 10, 2025 2:28:14 PM IST



Sanju Samson and Ravindra Jadeja Trade Deal: IPL 2026 से पहले CSK की टीम रवींद्र जडेजा को छोड़ने पर विचार कर रही है. ऐसे माना जा रहा है कि CSK की टीम संजू सैमसन में अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. इसी वजह से अब वो रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर को छोड़ने पर विचार कर रही है. अगर ये डील हो जाती है तो जाहिर तौर पर ये आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े बदलावों में से एक होगा. क्योंकि संजू सैमसन अपने साथ एक पूरा पैकेज ले कर आते हैं. वो भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं, जो कप्तानी भी कर सकते हैं. इसके अलावा संजू टॉप ऑर्डर में तूफानी बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. इसी वजह से संजू सैमसन को लेकर बहुत सारी टीमें अपनी उत्सुकता जाहिर कर चुकी हैं. लेकिन अब  सवाल ये है कि अगर संजू सैमसन CSK की टीम में शामिल हो जाते हैं, तो क्या संजू सैमसन वास्तव में CSK को बेहतर बना पाएंगे, या ये सौदा CSK के कोर स्ट्रक्चर को कमजोर कर देगा?

क्या है जडेजा की CSK में अहमियत?

रवींद्र जडेजा की आईपीएल वैल्यू सिर्फ एक या दो सीज़न की नहीं, बल्कि लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 3,260 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 27.86 का रहा है और उन्होंने 5-5 अर्धशतक भी जड़े हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 170 विकेट भी चटकाए हैं हैं. इसके अलावा उनकी शानदार और जबरदस्त फील्डिंग उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है. चेपॉक में जडेजा ने अब तक 55 मैचों में 37 विकेट लिए हैं और 518 रन बनाए हैं. भले ही आंकड़े आपको मामूली लगे, लेकिन ये ना भूले की उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने CSK को पाँच-पांच बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया है. इसका मतलब हा कि यह सिर्फ एक खिलाड़ी का ट्रेड नहीं होगा. CSK के लिए यह उस खिलाड़ी को खोना होगा जो आपके घरेलू मैदान का विशेषज्ञ और इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज है.

जडेजा के बदले संजू सैमसन क्यों?

संजू सैमसन एक बेहतरीन आईपीएल बल्लेबाज हैं. उन्होंने 4700 से अधिक रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 140 का है. लेकिन अगर वह CSK में आते हैं, तो उन्हें ज़्यादातर मैच चेपॉक में खेलने होंगे और सबसे बड़ी चिंता की बात है. चेपॉक में सैमसन ने अब तक 5 मैचों में सिर्फ 59 रन बनाए हैं. जिसमें उनका औसत 11.80 है और स्ट्राइक रेट 100 का है. हाँ, ये सैंपल साइज छोटा है, लेकिन आंकड़े साफ दिखाते हैं कि चेपॉक उनके लिए अनुकूल नहीं रहा है. चैपॉक में संजू सैमसन का बल्ला खामोश ही रहा है. ऐसे में CSK अगर सैमसन के लिए जडेजा को छोड़ती है, तो फिर वो एक ऐसी खिलाड़ी जो छोड़ेगी जिसने 5-5 बार टीम को चैंपियन बनाया है और एक ऐसे बल्लेबाज़ को टीम में शामिल करेगी जिसके बल्लेबाज़ी के आंकड़े इस मैदान पर काफी कमज़ोर है.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए भारत के ये शहर करेंगे मेज़बानी, श्रीलंका में भी होंगे मुक़ाबले

ये तो बात हो गई प्रदर्शन के लिहाज से CSK को ये ट्रेड महंगा पड़ सकती है. अब बात कर लेते हैं टीम बिल्डिंग और रणनीति के लिहाज से ये फैसला कितना कारगर साबित होगा.

बिगड़ जाएगा CSK की टीम का बैलेंस!

CSK का IPL 2025 का सीज़न बेहद ही खराब गया. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ये टीम अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर रही. मिडिल ऑर्डर की विफलता, घरेलू पिच का गलत आकलन, और रणनीतिक चूक. ऐसे में टीम अब जो आखिरी तीज़ करना चाहेगी वो है अपने सबसे दमदार, बेहतरीन और विश्वसनीय ऑलराउंडर को खोना और उसकी जगह एक पर ऐसे बल्लेबाज़ को लेना जिसका प्रदर्शन चेपॉक के मैदान पर औसत दर्जे का रहा है. जडेजा CSK के लिए  चार ओवर की गेंदबाजी, बाएँ हाथ की बल्लेबाजी और टॉप फील्डर की भूमिका निभाते हैं. अगर वह जाते हैं, तो CSK को एक नया स्पेशलिस्ट स्पिनर, और एक लोअर-ऑर्डर ऑलराउंडर ढूँढना पड़ेगा. इसका सीधा असर टीम के बैलेंस, नीलामी, बजट सब चीज़ों पर पड़ेगा.

CSK के लिए घाटे का सौदा

संजू सैमसन भले ही फ्लैट पिचों पर और लीडरशिप में फायदा दें, लेकिन जडेजा की मल्टी-स्किल वैल्यू, चेपॉक पर उनका अनुभव, और टीम की जरूरतों को देखते हुए, इस सौदे को रणनीतिक गलती ही कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Auction Date: अब अबू धाबी में नहीं तो कहां होगी IPL-WPL की नीलामी? तारीख़ भी आई सामने

Advertisement