Home > खेल > सानिया ही नहीं, उनकी बहन भी हैं तलाकशुदा, फिर की ऐसे शख्स से शादी…पलट गई पूरी किस्मत, अब कहलाती हैं इस क्रिकेटर के बेटे की दिलरुबा

सानिया ही नहीं, उनकी बहन भी हैं तलाकशुदा, फिर की ऐसे शख्स से शादी…पलट गई पूरी किस्मत, अब कहलाती हैं इस क्रिकेटर के बेटे की दिलरुबा

Sania Mirza Sister: सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्ज़ा की पहली शादी हैदराबाद के बिज़नेसमैन अकबर राशिद से हुई थी। इस शादी में सलमान खान और अर्जुन कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अनम की ज़िंदगी में मोहम्मद असदुद्दीन आए, जिनसे उन्होंने शादी रचाई

By: Heena Khan | Published: July 15, 2025 12:02:15 PM IST



Sania Mirza Sister: सानिया मिर्ज़ा इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। उनके पति शोएब मलिक से रिश्तों में खटास की खबरें सामने आ रही हैं। इस खबर से उनके करीबी लोग भी काफी दुखी हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सानिया के परिवार में यह पहली बार नहीं हुआ है। दरअसल, सानिया की छोटी बहन अनम मिर्ज़ा की भी पहली शादी टूट चुकी है। हालांकि, अब अनम अपनी दूसरी शादी में खुश हैं और एक अच्छा पारिवारिक जीवन बिता रही हैं।

फैशन की दुनिया में रहती हैं सानिया की बहन 

सानिया मिर्ज़ा भले ही टेनिस की दुनिया की स्टार हों, लेकिन वह अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। उनके स्टाइलिश कपड़ों का क्रेडिट उनकी छोटी बहन अनम मिर्ज़ा को जाता है। अनम एक फैशन डिज़ाइनर हैं और अपना खुद का फैशन ब्रांड चलाती हैं। वह सानिया और अपने खुद के कपड़े डिज़ाइन करती हैं। अनम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनका अंदाज़ भी लोगों को बहुत पसंद आता है। वह अब खुद भी एक फैशन आइकन बन चुकी हैं।

अनम भी हैं तलाकशुदा 

अनम मिर्ज़ा की पहली शादी साल 2018 में हैदराबाद के बिज़नेसमैन अकबर राशिद से हुई थी। इस शादी में सलमान खान और अर्जुन कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। लेकिन यह शादी दो साल ही चल पाई और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अनम की ज़िंदगी में मोहम्मद असदुद्दीन आए, जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के बेटे हैं। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। अनम और असद ने 2019 में शादी कर ली और अब दोनों साथ में खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

72 लोगों की जान लेने वाला हैवान ‘कसाब’ को जिसने पहुंचाया जहन्नुम, अब उन्हें राज्यसभा में मिलेगा अहम दर्जा, जानिए कौन हैं उज्जवल निकम?

Advertisement