Home > खेल > SA vs PAK: BABAR AZAM के साथ हुई घटी बड़ी ‘दुर्घटना’, T-20I में वापसी पर हुआ बड़ा ‘हादसा’, देखें VIDEO

SA vs PAK: BABAR AZAM के साथ हुई घटी बड़ी ‘दुर्घटना’, T-20I में वापसी पर हुआ बड़ा ‘हादसा’, देखें VIDEO

PAK vs SA: पाकिस्तान की टीम जब द. अफ्रीका के 195 रनों के स्कोर का पीछा कर रही थी, तो उन्होंने अपना पहला विकेट 31 के स्कोर पर साहिबजादा फरहान के रूप में गंवाया. इसके बाद नंबर-3 पर बाबर आजम बल्लेबाज़ी के लिए और फिर वो हुआ जो किसी ने सोचा नहीं था.

By: Pradeep Kumar | Published: October 29, 2025 12:54:34 AM IST



Babar Azam: पाकिस्तान और द. अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले टी-20 मैच में द.अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने लगभग एक साल के बाद टी-20 फॉर्मेट में वापसी की. ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि बाबर आज़म दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी वापसी को शानदार बनाएंगे, लेकिन ऐसा ना हो सका. बाबर आज़म की पारी सिर्फ 2 गेदों में ही सिमट गई. खास बात ये रही कि इन दो गेंदों में भी वो खाता नहीं खोल पाए और बिना कोई स्कोर बनाए पवेलियन वापस लौट गए.  

बाबर ने वापसी पर भी किया निराश

लगभग एक साल के बाद बाबर की टी-20 टीम में वापसी हुई थी. उनकी खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया था, लेकिन अब उन्हें फिर से टी-20 की टीम में मौका मिला और उन्होंने अपनी वापसी पर भी निराश किया. पाकिस्तान की टीम जब द. अफ्रीका के 195 रनों के स्कोर का पीछा कर रही थी, तो उन्होंने अपना पहला विकेट 31 के स्कोर पर साहिबजादा फरहान के रूप में गंवाया जो 24 रनों की पारी खेलने के बाद लिजाद विलियम्स का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने नंबर-3 की पोजीशन पर उतरे बाबर आजम से उनकी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन पारी के छठे ओवर की तीसरी गेंद जो कॉर्बिन बॉश ने फेंकी थी उस पर बाबर आजम ने 30 यार्ड के बाहर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके और कवर पर उनका आसान कैच रीजा हेंड्रिक्स ने पकड़ लिया. बाबर बिना खाता खोले सिर्फ 2 गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन वापस लौट गए.

ये भी पढ़ें- CSK के युवा खिलाड़ी ने गर्दा उड़ाया, तूफानी शतक से कोहराम मचाया, मार-मार के खोला धागा

21वीं बार हुए डक पर आउट हुए बाबर

द. अफ्रीका के खिलाफ मैच में जब बाबर आजम डक पर आउट होकर वापस पवेलियन लौटे तो ये उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 21वां ऐसा मौका था जब वो अपने खाता तक नहीं खोल पाएं हो. बाबर आजम का ये टी20 इंटरनेशनल में 129वां मुकाबला था, जिसमें वह 8वीं बार डक पर आउट हुए. वहीं इसके वनडे में जहां बाबर 5 बार डक पर आउट हुए तो वहीं टेस्ट में 8 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. बाबर आजम के पास इस मैच में रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था जिसमें वह सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं, अब बाबर को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच का इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS, T-20I Series: अभिषेक शर्मा से डर गए कंगारू, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सबके सामने दिया ये बयान

Advertisement