Home > खेल > हिटमैन का जलवा बरकरार! Rohit Sharma ने बनाए सबसे ज्यादा ODI रन, 2025 में तोड़े कई रिकॉर्ड्स, विराट-गिल रह गए पीछे

हिटमैन का जलवा बरकरार! Rohit Sharma ने बनाए सबसे ज्यादा ODI रन, 2025 में तोड़े कई रिकॉर्ड्स, विराट-गिल रह गए पीछे

Rohit Sharma ODI Runs : रोहित शर्मा को यूही लोग हिटमैन नहीं कहते हैं. हाल ही एक बार वो फिर से सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है उनकी शानदार बल्लेबाजी.

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: October 29, 2025 6:43:06 PM IST



Rohit Sharma Tops Chart For Most Runs Scored For India In ODI In 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए, इसके अलावा वो साल 2025 में भारत की ओर से वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

रोहित शर्मा ने साल 2025 में अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले हैं. इन 11 पारियों में उन्होंने 50.40 की बेहतरीन औसत से 504 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारी ने क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर हिटमैन की झलक दिखाई.

 दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर

रोहित के बाद दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर हैं. अय्यर ने भी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों की 10 पारियों में 496 रन बनाए है. उनका औसत 49.60 रहा है. उनकी लगातार फॉर्म ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी है.

शुभमन गिल की स्थिरता

तीसरे स्थान पर हैं युवा कप्तान शुभमन गिल. गिल ने 11 मैचों में 490 रन बनाए हैं. गिल की बल्लेबाजी में निरंतरता और संयम दोनों देखने को मिले हैं, जिससे वो भारतीय क्रिकेट का भरोसेमंद नाम बनते जा रहे हैं.

विराट कोहली और अक्षर पटेल भी टॉप-5 में

टॉप-5 की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं विराट कोहली, जिन्होंने 10 मैचों में 349 रन बनाए हैं. वहीं अक्षर पटेल ने 11 मैचों की 10 पारियों में 290 रन बनाकर ऑलराउंडर के रूप में अपना योगदान दिया है.

भारत की ओर से 2025 में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. 504 रन – रोहित शर्मा
2. 496 रन – श्रेयस अय्यर
3. 490 रन – शुभमन गिल
4. 349 रन – विराट कोहली
5. 290 रन – अक्षर पटेल

रोहित शर्मा का ये प्रदर्शन एक बार फिर साबित करता है कि क्यों उन्हें हिटमैन कहा जाता है. उनकी बल्लेबाजी की स्थिरता ने भारत को कई मौकों पर बढ़त दिलाई है. अगर ये फॉर्म बरकरार रही, तो 2025 उनके करियर का एक और यादगार साल साबित हो सकता है.

Advertisement