भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra chahal इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें, धनश्री से तलाक के बाद अब युजवेंद्र चहल का नाम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और रेडियो जॉकी RJ Mahvash के साथ जुड़ता रहा है। दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में साथ मैच देखते हुए स्पॉट हुए थे, इसके बाद दोनों को कई इवेंट्स पर साथ देखा गया है. बता दें, महवश IPL 2025 में भी चहल की टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आई थी। अब इस चर्चा को और बल मिला है क्योंकि आरजे महवश ने एक क्रिकेट टीम में हिस्सेदारी खरीद ली है।
क्रिकेट लीग में निवेश
आरजे महवश ने चैंपियंस लीग टी10 टूर्नामेंट में एक टीम की सह-मालकिन बनने की जानकारी साझा की है। यह पहली बार है जब उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में निवेश किया है। जानकारी के अनुसार, इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और युवा सितारे हिस्सा लेंगे। लीग का आयोजन 22 से 24 अगस्त 2025 के बीच होगा और इसमें कुल 8 टीमें खेलेंगी। महवश ने इस खबर को चैंपियंस लीग टी10 के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर साझा किया, हालांकि अभी उनकी टीम का नाम सामने नहीं आया है।
चहल और महवश का रिश्ता फिर चर्चा में
चहल और महवश के बीच रिश्तों की चर्चा लंबे समय से है। आईपीएल 2025 के दौरान महवश को कई बार चहल की टीम को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में देखा गया था। दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी में भी एक साथ मैच देखते हुए देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई थीं। हाल ही में जब चहल कपिल शर्मा शो में पहुंचे, तो उनसे उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “अब तो पूरा भारत जानता है।” उनके इस बयान से एक बार फिर माना जा रहा है कि वो और महवश एक-दूसरे के करीब हैं।
कौन हैं आरजे महवश?
आरजे महवश एक जानी-मानी रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं। उनका जन्म अलीगढ़ में हुआ और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। अपनी बेबाक राय और मजेदार कंटेंट के चलते वह पहले ही सोशल मीडिया पर लोकप्रिय थीं, लेकिन चहल के साथ नाम जुड़ने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में और इजाफा हुआ।
गौरतलब है कि चहल की शादी धनश्री वर्मा से 2020 में हुई थी, लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है। इसके बाद से ही महवश के साथ उनके रिश्तों की चर्चा तेज हो गई। अब महवश का क्रिकेट में निवेश करना और चहल के साथ उनकी नजदीकियां एक बार फिर सुर्खियों में हैं।